मनोरंजन featured

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं देखते शाहरुख खान की फिल्म

05 12 बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं देखते शाहरुख खान की फिल्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कौन हैं ये तो आप भली भांति जानते ही होगें। जो अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं जो अपनी फिल्म के किरदार के लिए अपना लुक बदलने से भी बाजल नहीं आते हैं जी हां… हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पीके की यानि की सुपरस्टार आमिर खान की जो अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं आमिर सिर्फ साल में एक ही फिल्म करते हैं और वो फिल्म ऐसी होती हैं जो लोगों को हिलाकर रख देती हैं चाहे आप पीके ले लीजिए या दंगल।

05 12 बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं देखते शाहरुख खान की फिल्म

हर किसी ने आमिर की एक्टिंग के आगे लोहा माना हैं। लेकिन आज हम आपको शाहिद की एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आप सभी इस बात से इत्तेफाक रखेंगे कि आमिर और शाहरुख के बीच की दोस्ती कैसी है? बता दे कि आमिर ने छात्रों से बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा किया जो शायद शाहरुख खान को अच्छा ना लगे। दरअसल बीते कुछ सालों में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती नजर आई है, लेकिन हैरानी बात ये है कि इस दोस्ती के बावजूद आमिर खान ने शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं देखी है।

हाल ही में पानी फ़ाउंडेशन के प्रमोशन के लिए पुणे पहुंचे आमिर खान ने छात्रों से बातचीत के दौरान ये बड़ा खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या आमिर शाहरुख़ की फ़िल्म स्वदेश देखकर श्रमदान के लिए प्रेरित हुए, तब आमिर का जवाब सबको चौंकाने वाला था। आमिर ने कहा कि उन्होंने आज तक शाहरुख़ की फ़िल्म स्वदेश नहीं देखी है। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर उनके करीबी दोस्त हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म नहीं देखी है।

पानी फाउंडेशन के प्रमोशन के दौरान आमिर ने सभी से अपील की कि एक मई को राज्य में कम से कम तीन घंटे काम करें, ताकि राज्य में श्रम दान की समस्या से निपटा जा सके। 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. आमिर खान का पानी फाउंडेशन इस दिन लोगों को एक अनोखे अवसर के तौर पर एकजुट होने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसका मकसद है कि इस दिन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गांव के लोगों और श्रमिकों के साथ कुछ घंटे काम करें।

आमिर खान ने ये अपील करते हुए ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, स्वरा भास्कर, ऋचा, चड्डा और अभिषेक बच्चन जैसे सेलिब्रेटीज को भी टैग किया है।

Related posts

कॉफी विद करण पर अनुष्का शेट्टी के साथ अपने रिश्तो को लेकर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी

Rani Naqvi

UP: बीएचयू के छात्रों के लिए बड़ी खबर, प्रशासन ने लिया ये फैसला

Shailendra Singh

शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा और बाल विवाह का होगा विरोध, 2 अक्टूबर से चलाया जाएगा अभियान

Pradeep sharma