बिज़नेस

बोकारों में मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन का हुआ शुभारंभ

bokaro, mukhyamantri, sakhi mandal, smart phone, Amar Kumar

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन योजना की शुरूआत रविवार को बोकारों में विधिवत रूप से की गई। इसकी शुरूआत भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने विकास भवन के सभाकक्ष में किया। इस दौरान बोकारो के सखी मंडल के अध्यक्ष और सचिव को स्मार्ट फोन दिया गया। जिले में 34 सौ स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त अगले वित्तीय वर्ष में 11सौ फोन का वितरण किया जाना है। मंत्री अमर बाउरी ने उपस्थित सखी मंडल के सदस्यों को स्मार्टफोन देकर उनसे डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने की अपील की।

bokaro, mukhyamantri, sakhi mandal, smart phone, Amar Kumar
bokaro

बता दें कि अमर बाउरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस स्मार्टफोन के जरिए महिलाओं को स्मार्ट बनाना चाहते हैं। हमारे देश में महिलाओं की संरचना ऐसी रही है कि महिलाएं चुल्हे चौके से कभी आगे ही नहीं गई। जब भी परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात की गई तो जिम्मेदारी पुरूषों को ही दी गई। लेकिन अब महिलाएं भी गांव में ही रहकर अपने दिन भर के कामों के साथ-साथ अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सखी मंडल के जरिए अर्थ उपार्जन के काम कर रही हैं। इससे परिवार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पांच लाख के बीपीएल परिवार को अपलिफ्ट कर एपीएल की श्रेणी में ले आया जाए। उन्होंने कहा कि सखी मंडल का प्रयोग सीएम ने किया है और इसका लाभ आनेवाले दिनों में देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन वितरण समारोह में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, डीसी राय महिमापत रे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग में कुछ दरों में हुआ बदलाव, पेट्रोल-डीजल अभी भी जीएसटी से बाहर

Neetu Rajbhar

30 जून तक कर लें ये काम पूरे, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

Rahul

कार्पोरेट लोन को माफ करने की सूची में SBI अव्वल, जानें क्या है मुख्य वजह

Trinath Mishra