featured देश राज्य

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप

12 33 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर पुल के पास आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। रेलवे के अधिकारियों ने आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया है। इस घटना से कितना नुकसान हुआ है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

12 33 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर मौजूद थे, वह सभी ट्रेनिंग करके लौट रहे थे। एपी एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से दिल्ली जा रही थी।। उधर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं।

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर मौजूद आग बुझाने के साधनों का उपयोग किया गया, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई। घटना के बाद हजारों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई है। इसके साथ ही रेलवे एपी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। भारतीय रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related posts

PM Modi on Emergency Anniversary: आपातकाल की बरसी पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- Dark Days Of Emergency

Rahul

क्या हैं ब्रिटेन में मिले कोविड के नए स्ट्रेन के लक्षण, जानें ये कितना खतरनाक

Shagun Kochhar

जीएसटी में छूट सीमा तय, दरों पर फैसला बाद में

Rahul srivastava