featured यूपी

लखनऊ: RR विभाग ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यालय में बैनर लगाकर की अपील

लखनऊ: RR विभाग ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यालय में बैनर लगाकर की अपील

लखनऊ: RR विभाग में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने  29 जुलाई को होने वाले आंदोलन में बैनकर लगाकर अपील की है। महासंघ ने बंटकर आंदोलन तेज करने की अपील की है।WhatsApp Image 2021 07 27 at 10.51.31 लखनऊ: RR विभाग ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्यालय में बैनर लगाकर की अपील

आंदोलन की तैयारी तेज

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार और शासन स्तर पर निकाय कर्मियों की लम्बित मांगों के समाधान के लिए लखनऊ नगर निगम सहित सभी इकाइयों में आंदोलन तेज की तैयारी शुरू कर दी है।

सभी कर्मचारियों से भाग लेने की अपील की गई

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश की इकाइयों में पूर्व घोषित ध्यानाकर्षण आन्दोलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महासंघ की लखनऊ इकाई के नगर निगम और जलकल कर्मचारी संघ,नगर निगम आरआर कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश जल संस्थान कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, लखनऊ जलसंस्थान कर्मचारी परिषद और लखनऊ नगर निगम एवं कल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ आदि द्वारा लम्बित मांगों की अपील,गेट मीटिंग,वैनर आदि के द्वारा सभी जोन कार्यालय पर कर्मचारियों से विचार विमर्श कर आन्दोलन में पूर्ण भागेदारी कर सफल बनाने की अपील की जा रही।

सीएम को सोपेंगे ज्ञापन

महासंघ आन्दोलन के प्रथम चरण में 29 जुलाई को प्रदेश के सभी नगर निगमों के अपने मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से गेट मीटिंग करके 30 सूत्रीय और सात प्रमुख मांगों के लिए सीएम और अपर मुख्य सचिव नगर विकास को ज्ञापन विभागध्यक्षों के माध्यम से भेजेंगे।

इसके बाद भी निकाय कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो दूसरे चरण में सात अगस्त को सांकेतिक बंदी के साथ विरोध किया जाएगा।

27 अगस्त को कर सकते है बड़ा आंदोलन

आन्दोलन के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो 27 अगस्त को लखनऊ के साथ पूरे प्रदेश के कर्मचारी हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के पास आंदलोन की घोषणा करेंगे। इसमें अनिश्चितकालीन धरना, कार्यबंदी की जा सकती है।

महासंघ का आन्दोलन की तैयारी का कार्यक्रम 26 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश की निकायों में उसके कार्यालयों-जोन आदि पर किया जाएगा।

Related posts

उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

Vijay Shrer

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राघव-परिणीति को दी सगाई की बधाई, कहा- जोड़ी सदा बनी रहे

Rahul

पंजाब : CM चन्नी ने केजरीवाल के फ्री बिजली वादे का उड़ाया फ्यूज, 55 लाख बकाएदारों के बिजली बिल किए माफ

Neetu Rajbhar