featured दुनिया

बॉब बेहेनकन ने शेयर की अंतरिक्ष से सूर्योदय की खूबसूरत तस्वीर, देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

nasa बॉब बेहेनकन ने शेयर की अंतरिक्ष से सूर्योदय की खूबसूरत तस्वीर, देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

लोगों के बीच नासा के एस्ट्रोनॉट बॉब बेहेनकन की फोटोग्राफी काफी मशहूर हो गई है। दरअसल उनकी खींची हुई अंतरिक्ष की कई तस्वीरे सोशल मीडिया

नई दिल्ली। लोगों के बीच नासा के एस्ट्रोनॉट बॉब बेहेनकन की फोटोग्राफी काफी मशहूर हो गई है। दरअसल उनकी खींची हुई अंतरिक्ष की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उन्होंने अंतरिक्ष से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। जो काफी पॉपुलर हो रही है। अंतरिक्ष से बॉब ने कुछ दिन पहले आसमान में बिजली कड़कने की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर साझा की थी। अब बॉब ने अंतरिक्ष से सूर्योदय की कुछ ऐसी तस्वीरे साझा की है जिन्हें देख कर कोई ई उनका फेन हो जाएगा।

nasa 2 बॉब बेहेनकन ने शेयर की अंतरिक्ष से सूर्योदय की खूबसूरत तस्वीर, देखकर आप भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

बता दें कि बॉब ने 27 जुलाई को ये दिल जीत लेने वाली तस्वीर साझा की थी। जिसे जिस-जिस ने देखा उसाक ही मन मोह लिया। बॉ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा “स्पेस स्टेशन से सूर्योदय के शुरुआती पल ” बॉब की इस तस्वीर वाले ट्विट को 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 10 हजार बार उनका ट्वीट रिट्वीट हो चुका है। साथ ही, सैकड़ों लोगों ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी दी।

https://www.bharatkhabar.com/pm-modi-predicted-years-of-construction-of-ram-temple/

वहीं 21 जुलाई को बॉब ने 21 सेकंड का वीडियो शेयर किया था। वीडियो को जमीन से करीब 400 किलोमीटर की दुरी से शूट किया गया था लेकिन इतनी दूरी को बाद भी घने काले बादलों के बीच चमकती हुई बिजली को साफ तौर पर देखा जा सकता था। यही बॉब की तस्वीरों और वीडियो की ख़ासियत है कि तस्वीरे इतनी साफ होती है कि देखने वाले का मन मोह लेती हैं।

साथ ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाता है। ऐसे में अंतरिक्ष यात्री हर 90 मिनट में सूर्योदय का साक्षी बनते हैं, क्योंकि एक दिन में कुल 16 सूर्योदय होते हैं। बता दें, एस्ट्रोनॉट Robert L. Behnken यानी बॉब बेहेनकन स्पेस एक्स मिशन के लिए 30 मई 2020 को लॉन्च हुए साझा कमांडर ऑपरेशन के तहत अंतरिक्ष में हैं। दो अगस्त को उनके धरती पर लौटने की उम्मीद है।

Related posts

उत्तराखंड में बंद रहेंगी अभी शराब की दुकानें, जानिए क्या हैं नई SoP

Nitin Gupta

अमृतसर में अपराध पर लगाम नहीं, झुमकों के चक्कर में महिला का कान ले चले स्नैचर

Pradeep sharma

चीन की ओर से तीखी प्रतिक्रिया, कहा लद्दाख को अवैध रूप से बनाया केंद्र शासित प्रदेश

Samar Khan