featured भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी भोपाल में विसर्जन के समय एक नाव पलट गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लापता लोगों को बचा लिया गया। ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ। भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है।

बता दें कि खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी। वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है।

वहीं जैसे ही हादसे का पता चला तो स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लोगों का रेस्क्यू करने में लगी हुई थी। जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ की टीम ने पांच लोगों को बचा लिया। प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

Related posts

आतंकवाद के मुद्दे पर सभी पड़ोसी देशों ने दिखाई भारत के साथ एकजुटता

Rani Naqvi

बड़े पर्दे की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर जल्द आएगी नजर, इस शो से करेगी शुरूआत

mohini kushwaha

कोरोना के चलते दुनिया पर राज करने वाले इंग्लैंड की भिखारियों जैसी हालत, ये रिपोर्ट आपकी नींद उड़ा देगी..

Mamta Gautam