featured देश

मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

bmc voting मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

मुंबई। मुंबई में बीएसी यानि कि नगर निगम के लिए आज वोट डाले जा रहे है और वहां की जनता इस बात का फैसला करेगी कि चुनावी घमासान के बीच वहां का किंग कौन बनेगा? कुल 227 सीटों पर मतदान डाला जा रहा है जिनमें 2257 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला मुंबई की जनता करेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए वोटिंग की जा रही है।

bmc voting मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

ये चुनाव कई मायने में अहम है पहला इसलिए क्योंकि 20 सालों से इन चुनावों में एक साथ राज कर रही शिवसेना और भाजपा इस का गठबंधन टूट चुका है वो अब अलग-अलग मैदान में उतरे है और दूसरा इसकी तुलना विधासभा और लोकसभा चुनावों से की जाती है। आज सुबह 7:30 बजे से वोटिंग जारी है और मतदान केंद्रो के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी है।

दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी:-

बीएमसी चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है जिनमें उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फणनवीस भी शामिल है क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद दोनों पार्टियां इस चुनाव में अपना पराक्रम साबित करने में जुटी है। हालांकि अगर सियासी समीकरण की ओर नजर डालें तो साल 2012 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना एक साथ मिलकर लड़ी थी जिसमें शिवसेना ने 75 सीटें जीती जबकि 2007 में शिवसेना के खाते में 84 सीटें आई थी। वहीं भाजपा ने साल 2012 में 31 और 2007 में 28 सीटों पर कब्जा जमाया था।

uddhav devendra मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

जानिए अब तक किसने -किसने डाला वोट?

मुंबई और महाराष्ट्र में निकायों के लिए हो रहे मतदान में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कई जानी मानी हस्तियों ने भी वोट डाल दिया है। क्रिकेटर संदीप पाटिल और उनकी पत्नी ने शिवाजी पार्क स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया तो वहीं कोलाबा में टीना अंबानी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागुपर में वोट डाला तो टेलीविजन अभिनेत्री शोभा खोटे ने अपनी बेटी के साथ जुहू में वोट डाला।

mohan bhagwat मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

Related posts

यूपी में मौंत बनकर हो रही बारिश, पिछले चार दिनों में हुई 70 लोगों की मौंत

Ankit Tripathi

राज्य सरकार की नई खनन नीति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 4 हफ्तों में मांगा जवाब

Saurabh

मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, मसूरी में कर रहे थे शूटिंग

Shagun Kochhar