featured देश राज्य

ब्लू व्हेल गेम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया राष्ट्रीय समस्या करार

blue whale

नई दिल्ली। ब्लू व्हेल गेम को सुप्रीम कोर्ट ने एक राष्ट्रीय समस्या करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये बात ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर एक कमेटी बनाई गई है। जोकि 3 हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूरदर्शन और निजी चैनलों को अपने प्राइम टाइम कार्यक्रमों के जरिए इसके खतरों को लेकर जागरूकता पैदा करनी चाहिए।

blue whale
blue whale

बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले एक 73 वर्षीय व्यक्ति ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। कई बच्चों की मौत की घटनाएं इस गेम से जुड़ी हुई हैं। इस याचिका में कई बातों के अलावा जनता में इसके खतरे को लेकर जागरूकता फैलाने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया कि मीडिया के अनुसार पांच सितंबर तक यह इसकी वजह से कम से कम दो सौ व्यक्तियों ने आत्महत्या की है। इनमें अधिकांश 13 से 15 साल की आयु के किशोरवय बच्चे हैं।

Related posts

पीएसएलवी के सबसे लंबे मिशन की उल्टी गिनती शुरू

bharatkhabar

ICICI बैंक में धोखाधड़ी का मामला, लोन फ्रॉड केस में वीडियोकॉन के फाउंडर धूत गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

Rahul

UP: इटावा में दर्दनाक हादसा, डीसीएम के खाई में गिरने से 11 की मौत

Shailendra Singh