शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से आया खून, जानें तस्वीर पोस्ट कर क्या लिखा

कश्मीर। फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से अए दिन किसी न किसी फिल्म को लेकर चर्चा चलती रहती है, लेकिन फिल्म से ज्यादा चर्चा उसमें काम करने वाले कलाकरों की होती है। क्योंकि कलाकार ही उस फिल्म में चार चांद लगाते हैं, उसे दर्शकों के लिए देखने लायक बनाते हैं। इसके साथ ही इसी बीच आज खबर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा को लेकर आ रही है। गुरु रंधावा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर गए हुए, जहां उन्होंने -9 डिग्री में शूट किया। जिसके बाद ठंड के कारण उनकी नाक से खून बहने लगा। जिसका फोटो गुरु रंधावा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद उनके फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है।
फैंस ने गुरु रंधावा को दी ऐसी जगह शूट न करने की सलाह-
बता दें कि गुरु की नाक से खून निकलने वाली ये तस्वीर कश्मीर में शूटिंग के दौरान की है। उस समय वहां का टेम्परेचर माइनस 9 डिग्री सेल्सियस था। ज्यादा ठंड़ होने की वजह से गुरु की नाक से खून बहने लगा। जिसके चलते गुरु रंधावा ने ट्विटर पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की थी। इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि डिग्री में शूट करना कितना मुश्किल है, लेकिन हार्ड वर्क ही आगे बढ़ने का एक मात्र तरीका है। हमने कश्मीर में एक ग्रेट शूट किया है जल्द ही देखें टीसीरीज पर। जिसके चलते सोशल मीडिया पर गुरु की ये तस्वीर आते ही फैंस की चिंता बढ़ गई है। एक फैन ने गुरु रंधावा को सलाह दी कि आप ऐसी जगह शूट ही मत करिए। आप हार्ड वर्किंग हैं, लेकिन अपनी जिंदगी से खिलवाड़ मत कीजिए।