Breaking News यूपी

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन के दौरान हिंसा पर राहुल ने बोला हमला, कहा मास्टर स्ट्रोक…

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन के दौरान हिंसा पर राहुल ने बोला हमला, कहा मास्टर स्ट्रोक...

लखनऊ: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में हिंसा का नाम बदलकर मास्टर स्ट्रोक कर देना चाहिए।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की खबरें सामने आई, इसी पर राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। गोरखपुर, उन्नाव, बहराइच, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जैसे जिलों में नामांकन प्रक्रिया के दौरान काफी अव्यवस्था नजर आई।

349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध

इसके पहले यूपी के 349 ब्लॉक में सभी ब्लॉक प्रमुखों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। 10 जुलाई को बचे हुए 476 पदों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 825 सीट पर कुल 1778 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें से 68 लोगों का नामांकन पत्र कुछ कमियों के चलते रद्द कर दिया गया।

इसके बाद 187 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। इसका परिणाम यह रहा कि 349 ऐसे पद रहे, जहां केवल एक ही प्रत्याशी बचा था। इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया। अब बचे हुए अन्य पदों पर 1174 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा आएंगे। शनिवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी, जहां 75845 बीडीसी अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करेंगे।

बढ़ाई गई सुरक्षा

मतदान के दौरान किसी भी तरह का हंगामा ना हो, इसके लिए पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। कई ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में विशेष तैनाती है, जिससे संभावित अव्यवस्था को रोका जा सके। इसके अलावा सभी जीते हुए जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह आने वाले 12 जुलाई को होगा। यह प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू की जाएगी, इसी के बाद जिला पंचायत समिति की बैठक भी होगी। जिसमें आने वाले दिनों के कामकाज की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Related posts

इंजीनियरिंग छात्र ने ATM लूटने में लगाया अनोखा जुगाड़, जानकर रह जायेंगे दंग

Aditya Mishra

गुजरात में योगी की गरज, ‘जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं’

Pradeep sharma

नोटबंदी पर चंद्रबाबू नायडू के बदले सुर, कहा रोज फोड़ता हूं सिर नहीं मिला हल

shipra saxena