Breaking News featured दुनिया

बलोच आर्मी ने किया चीन के प्रोजेक्ट पर अबतक का सबसे बड़ा हमला

Baloch Libration बलोच आर्मी ने किया चीन के प्रोजेक्ट पर अबतक का सबसे बड़ा हमला

नई दिल्ली। बलोच लिबरेशन आर्मी ने चीन- पाकिस्तान कॉरिडोर के ग्वादर प्रोजेक्ट पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 19 चीनी और कई पाकिस्तानी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों में से कुछ चीनी इंजीनियों के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है, लाशें अभी तक घटना स्थल पर हो सकती हैं, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं।


इस घटना पर बलोच लिबरेशन आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि उनके संगठन ने विंदर क्षेत्र में हमला किया है। इस हमले में कई चीनी इंजिनियर घायल है और कई मारे गए है। उन्होंने लगातार दूसरी ट्वीट करते हुए कहा कि हमने पहले भी चीन को चेतावनी दी थी और अब भी दे रहे है कि वो रुक जाए और किसी भी तरह की विस्तारवादी योजना लागू ना करें।

baloch-libration

 

 

 

सत्रों की मानें तो चरमपंथी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना में हर मुमकिन रुकावट डालना चाहते हैं, पिछले दिनों भी ऐसी घटना की सूचना मिल रही थी जिसमें करीब 44 लोगों के मारे जाने की खबर थी। आपको बता दें कि जिस कॉरिडॉर पर हमला हुआ है यह कोरिडोर पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान से गुजरता है और इस प्रांत के चरमपंथी इसकी राह में रुकावट माने जाते हैं।

Related posts

दिल्ली एनसीआर में फैले प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

shipra saxena

पीएम मोदी करेंगे आदियोगी की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

shipra saxena

महात्मा गांधी की प्रतिमा हथौड़े से तोड़ने वाला गिरफ्तार, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Mishra