नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मंगलवार को ब्लाइंड विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने वाली भारतीय टीम ने मुलाकात की। इस मौके पर गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह उनकी खेल से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे।

पाकिस्तान को अंतिम मैच मे हराकर विजयी बनी टीम को बधाई देते हुए सिंह ने आशा व्यक्त की कि टीम आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी। मुलाकात के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने गृहमंत्री से अभ्यास स्थल और अन्य सुविधा दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया जिसके उत्तर में उन्होंने हामी भरी।