featured दुनिया

ब्लैक यीशु की पेंटिग पर क्यों मचा बवाल?

yishu 2 ब्लैक यीशु की पेंटिग पर क्यों मचा बवाल?

ईसाई धर्म में प्रभु यीशु ईश्वर माना जाता है। ईसाई धर्म के लोगों की भावनाएं प्रभु यीशु से जुड़ी हुई हैं। इस बीच रूस के चर्च में प्रभु यीशु की पेंटिग को लेकर अजीब सी बहस छिड़ गई है।

church 1 ब्लैक यीशु की पेंटिग पर क्यों मचा बवाल?
रूसी रूढ़िवादी चर्च के एक प्रमुख पादरी आर्चिपिएस्ट लियोनिद कलिनिन ने घोषणा की है कि,एक काले व्यक्ति के रूप में यीशु मसीह की पेंटिंग नहीं रखी जाएगी।इसकी जानकारी चर्च आर्ट, आर्किटेक्चर एंड रिस्टोरेशन के विशेषज्ञों की परिषद के अध्यक्ष कलिनिन ने एक समाचार एजेंसी को दी।

https://www.bharatkhabar.com/why-russia-does-not-want-to-include-china-in-russia-us-treaty/
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभु यीशु की इस पेंटिंग को जो चाहे पसंद कर सकता है। और यह पूरी तरह से अलग मामला है। इसके साथ ही उन्होंने चित्रण को मान्यता दिये जाने के कई सवालों के जवाब भी दिए।

Credit:- Sputnik News Russia

Related posts

सैनिक की बेटी के साथ पूर्वी कमान मुख्यालय में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई शुरू

bharatkhabar

दिल्ली के दिल कहे जाने वाली जगह पर आयोजित हुई पहली ह्यूमन लाइब्रेरी

Srishti vishwakarma

जाने क्यों हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है संविधान दिवस, यहां पढ़े इसका इतिहास और महत्व

Rahul