Breaking News यूपी

बीएल संतोष बोले- बंगाल की गलतियों से लें सबक, यूपी में जीत का दिया फॉर्मूला

blsantoshllll 1563181370 बीएल संतोष बोले- बंगाल की गलतियों से लें सबक, यूपी में जीत का दिया फॉर्मूला

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महामंथन में जुटे हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियां तैयार की जा रहीं हैं। पार्टी में पनप रहे मतभेदों को दूर करने के लिए सभी की बातें सुनी जा रहीं हैं। इस बीच बीएल संतोष ने साफ कहा है कि 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव जीतना है तो अभी से तैयारियां शुरू कर दें। किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो। इन सारी चीजों की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उठानी होगी। बूथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही गई।

बीएल संतोष ने कहा यूपी बीजेपी के नेताओं, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को दो टूक कहा है कि जो गलती हमने बंगाल में की है, उसको यूपी में किसी भी हाल में नहीं दोहराना है। बयानबाजी को लेकर नेताओं के पेंच भी कसे हैं। बीएल संतोष ने कहा कि बंगाल चुनाव (Election) के दौरान हमने कई गलतियां की हैं और इसका खामियाजा भी भुगता है। अब ऐसे में यूपी का चुनाव भी सर पर आ गया है। सभी को अपनी जिम्मेदारियों का वहन इमानदारी पूर्वक करना होगा। कार्यकर्ताओं की बातें सुननी होंगी। उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। जो भी मनमानी कर रहा है, उस पर कार्रवाई की जाए।

बीजेपी (BJP) कार्यालय में हो रही बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बैठक में नाराज कार्यकर्ताओं को समायोजित करने के फार्मूले पर काम हो रहा है। बीएल संतोष ने कहा है कि जिन कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, उनको जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी नाराजगी को हर हाल में दूर किया जाए। जनता के मूड को भांपने के लिए भी सभी को निर्देश दिया गया है।

बैठक में कार्यकर्ताओं की एक एक बात सुनी जा रही है। फील्ड में काम करने में आ रही दिक्कतों को भी सुना जा रहा है। समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। बीएल संतोष सांसदों और विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा समस्याएं सांसदों और विधायकों के ही पास आती हैं। ऐसे में उनसे फीडबैक लेकर रणनीतियों को तैयार करने में सुविधा होगी।

इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि बीएल संतोष ने साफ कहा है कि कोई भी ऐसी बयानबाजी ना करें, जिससे पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्टी के चेहरे को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने पहले ही कह दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव सीएम योगी की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। इसको लेकर पार्टी के नेताओं में अभी भी मतभेद हैं। इसको दूर करने की कोशिशें जारी हैं।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
– पश्चिम यूपी में किसानों की नाराजगी दूर करेगी भाजपा
– किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी भाजपा
– पिछड़े और अतिपिछड़े वोट बैंक को साधने के लिए चलाए जाएंगे कार्यक्रम
– विधानसभा चुनाव में अपने विकास कार्य के सहारे मैदान में उतरेगी भाजपा
– विपक्ष के मुद्दों का जवाब देने के लिए सरकार का प्लान तैयार
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवा सरोकार के साथ राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दे उठाने पर दिया जोर

Related posts

नोटबंदी पर अमर सिंह की अमर वाणी से पीएम का हुआ स्वागत

piyush shukla

लखनऊ में डेंगू का कहर, 24 घंटे में सामने आए 100 मरीज

Rahul

हनीप्रीत और 7 गाड़ियों के काफिले के साथ निकली पुलिस

Pradeep sharma