featured Breaking News देश भारत खबर विशेष

देश की कसौटी पर खरा उतरना भाजपा का काम, राष्ट्रपति ने खींचा विकास का खाका

pm modi 8 देश की कसौटी पर खरा उतरना भाजपा का काम, राष्ट्रपति ने खींचा विकास का खाका

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने नए भारत की बात की। राष्ट्रपति जी का अभिभाषण, देश के नागरिकों ने जिस आशा-आकांक्षाओं के साथ हमें इस सदन में भेजा है, उसकी एक तरह से प्रतिध्वनि है।
भारत के राष्ट्रपति ने देश की प्राथमिकताओं का खांका खींचा। चर्चा में चुनावी भाषण का असर दिखा। कई दशकों के बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है। हम आने वाली हर चुनौती और बाधा को पार कर सकते हैं। सांसदों ने चर्चा को सार्थक बनाया। एक सरकार को फिर से लाए हैं और पहले से ज्यादा शक्ति देकर लाए हैं। संतोष मिलता है जब जनता का अनुमोदन मिलता है। जनता आपके काम को अनुमोदित करे, इससे बड़ा कुछ भी नहीं। हर कसौटी पर कसकर जनता ने 2019 में जनादेश दिया है।
इस लोकसभा चुनाव से पता चला है कि खुद से ज्यादा भारत के लोग देश की बेहतरी के बारे में सोच रहे हैं, यह भावना सराहनीय है। मैं कभी भी जीत और हार के संदर्भ में चुनावों के बारे में नहीं सोचता। 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करने और हमारे नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करने का अवसर मेरे लिए विशेष है। हम किसी की लकीर छोटी करने में विश्वास नहीं करते हैं, हम अपनी लकीर बड़ी करने में जिंदगी खपा देते हैं।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में आप को बहुमत, जाने बीजेपी नेता ने क्या कहा 

Rani Naqvi

अहमदाबाद पूर्व से अब अभिनेता परेश रावल नहीं लड़ेंगे रे बाबा, भाजपा ने टिकट ही काट दिया

bharatkhabar

वित्त मंत्रालय और केंद्र सरकार ने महाकुम्भ के लिए 375 करोङ रूपए की स्वीकृति प्रदान की, सीएम रावत ने आभार व्यक्त किया

Rani Naqvi