Breaking News featured देश

PM मोदी के खिलाफ ओवैसी के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार

modi Owasi PM मोदी के खिलाफ ओवैसी के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार

एजेंसी, नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया। ओवैसी ने कहा था कि ‘अगर कोई ये समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आज़म 300 सीट जीतकर, हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे, नहीं हो सकेगा। वज़ीर-ए-आज़म से हम कहना चाहते हैं, कॉन्सटीट्यूशन का हवाला देकर, असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा।’

हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं ओवैसी

बताते चलें ओवैसी के इस बयान पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ‘ये जो सेक्युलरिज्म के सियासी सूरमा हैं, इन्होंने देश के अल्पसंख्यकों, विशेष तौर से मुसलमानों को किराएदार बना रखा था। हिस्सेदार नहीं बनाया था। मोदी जी ने देश के 130 करोड़ लोगों को विकास का हिस्सेदार बनाया।’ ओवैसी ने अपने बयान में ये भी कहा था कि ‘हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे, हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किरायेदार नहीं हैं, हिस्सेदार रहेंगे।’ असदुद्दीन ओवैसी फिलहाल हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्हें जातिगत राजनीति करने के लिए पहचाना जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने मोदी पर निशाना साधा है।

Related posts

अपने भाषण के दौरान बोले पीएम, ‘सरकार ने दाल खरीदने का ऐतिहासिक काम किया’

Pradeep sharma

अमरनाथ यात्रा के दौरान सतर्क रहे पुलिसकर्मी, आतंकी दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम

Pradeep sharma

बाहुबली अतीक अहमद की जमानत हाईकोर्ट ने रद्द की

piyush shukla