featured यूपी

बीजेपी के युवा मोर्चा ने वैक्सीनेशन के लिए शुरू किया ‘सेवा ही संगठन कार्यक्रम’

बीजेपी के युवा मोर्चा ने वैक्सीनेशन के लिए शुरू किया ‘सेवा ही संगठन कार्यक्रम’

लखनऊ: 21 जून से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में वैक्सीनेश को फ्री करने का ऐलान किया था। जिसके बाद से कैंप लगाकर लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है।

‘सेवा ही संगठन कार्यक्रम’ में वैक्सीनेशन

वैक्सीन लगाने के लिए बीजेपी सेवा ही संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज भारतीय जनता पार्टी ने एक इस कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांधरपुर में शुभारंभ किया गया। बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में इस कैंप को आज से शुरू किया गया। इस मौके पर इस कैंप का क्यारा मण्डल अध्यक्ष यशवीर सिंह लोधी और फार्मासिस्ट त्रयवंक त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

वैक्सीन के प्रति सबको करना है जागरूक

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजू उपाध्याय ने कहा लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना है। अब 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को सरकार मुफ्त में टीका लगा रही है। हम देश के लोगों से अपील करते है कि वह अपना समय आने पर टीका लगवाएं।

इस अवसर पर क्यारा मंडल अध्यक्ष यशवीर सिंह लोधी, रघुवंश मिश्रा, देव श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, बृजेश मिश्रा, अक्षय मिश्रा, विशाल राठौर एंव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related posts

CBSE का एलान, 10वीं और 12वीं की दोबारा करवाई जाएंगी दो परीक्षाएं

rituraj

भारतीय रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू की, 12 सितम्बर से दौड़ेंगी ट्रेनें

Trinath Mishra

यूपी में नीतीश कुमार की रैलियों का दिसंबर में होगा आगाज

Anuradha Singh