Breaking News featured देश

‘आप’ का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मनीष सिसोदिया के घर में घुसे, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 को किया गिरफ्तार

4868e10b c48f 4eb0 a5c6 eb0e42a2793e 'आप' का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मनीष सिसोदिया के घर में घुसे, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजनीति में आए दिन उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा आए दिन एक-दूसरे पर निशाना साधा जाता है। वहीं अब कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 8 दिसंबर को सिंघु बाॅर्डर पर किसानों से मिलने गए थे। जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उन्हें हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया था। इसी बीच आज दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग उनके घर में घुस गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनके घर के अंदर दाखिल हो गए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

भारत बंद के दिन केजरीवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था-

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से यह आरोप लगाया था कि भारत बंद के दिन ‘आप’ के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद आप के कार्यकर्ता इसके विरोध में प्रदर्शन करने केजरीवाल के घर के बाहर बैठ गए थे। इसके बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघु बॉर्डर जाने की सोच रहे थे। लेकिन, पुलिस को उनके इस प्लान के बारे मे भनक लग गई और उसके बाद उन्हें वहां पर जाने से रोक दिया। केजरीवाल ने कहा कि वह बतौर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी के तौर पर बॉर्डर पर किसानों के बीच भारत बंद के दिन जाना चाहते थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आरोप को खारिज कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

Related posts

पशु पालने वालों और शिल्पकारों को सौगात देंगे सीएम योगी, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

सूबे के 375 गांवों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निकायों से जोड़ा

piyush shukla

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- कमांडर इन चीफ

rituraj