featured Breaking News देश राज्य

दो हफ्तों में ही सीएम योगी ने लिया हार का बदला, राज्यसभा चुनावों में 59 सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा

yogi adityanath pic 1517333468 1 2491642 835x547 m दो हफ्तों में ही सीएम योगी ने लिया हार का बदला, राज्यसभा चुनावों में 59 सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा

उत्तर प्रदेश में हाल में हुए राज्य सभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। सात राज्यों में राज्यसभा की बची हुई 25 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें से 12 बीजेपी ने अपने नाम कर लीं हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की दो कट्टर विरोधी पार्टियां सपा और बसपा ने दोस्ती कर ली थी और इस जोड़ी की वजह से भाजपा को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और एक तरह से अब इस जीत के साथ उन्होंने पिछली हार का बदला लिया है।

yogi adityanath pic 1517333468 1 2491642 835x547 m दो हफ्तों में ही सीएम योगी ने लिया हार का बदला, राज्यसभा चुनावों में 59 सीटों में से 28 पर बीजेपी का कब्जा

राज्यसभा की कुल 59 सीटें रिक्त हुई थी। इनके लिए 10 राज्यों के 33 उम्मीदवारों को 15 मार्च को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था। इनमें से 16 उम्मीदवार भाजपा के थे। इस तरह भाजपा का कुल 28 सीटों पर कब्जा हो गया। जीतने वाले प्रमुख नामों में वित्त मंत्री अरूण जेटली और भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव, सपा की जया बच्चन( सभी उत्तर प्रदेश से), कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के राजीव चंद्रशेखर हैं। शरद यादव के धड़े वाले जनता दल( यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार आज केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए। कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के भाजपा नीत राजग से हाथ मिलाने के विरोध में राज्यसभा से इस्तीफा दिया था, जिसके चलते एक सीट रिक्त हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा चुनाव में विजेताओं को बधाई दी।

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘विभिन्न राज्यों से चुनकर राज्य सभा में आए सभी लोगों को बधाई और फलदायी संसदीय जीवन के लिए शुभकामना. मैं उम्मीद करता हूं कि ये सांसद जिस राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं उसकी अकांक्षाओं को प्रभावी तरीके से आवाज देंगे।’

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों में से एक बीजेपी के उरांव और दूसरी कांग्रेस के धीरज साहू ने जीत ली है।

 

Related posts

परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच में करना होगा सहयोग

Neetu Rajbhar

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में हरियाली तीज पर हुआ हरा श्रृंगार, महिलाओं ने झूले संग गाए गीत

Shailendra Singh

केजीएमयू: बेसिक लाइफ सपोर्ट व एडवांस लाइफ सपोर्ट से गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ

Shailendra Singh