Uncategorized

आज भाजपा करेगी यूपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी

bjp 9 आज भाजपा करेगी यूपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के महासमर में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज विजन डॉक्यूमेन्ट जारी करेंगे। पार्टी अब तक दूसरे दलों की तरह चुनाव में घोषणा पत्र ही जारी करती आई है, लेकिन यह पहला मौका होगा, जब मेनिफेस्टो का स्थान विजन डॉक्यूमेन्ट लेगा।

bjp 9 आज भाजपा करेगी यूपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी

खास बात यह है कि यह विज़न डॉक्यूमेन्ट प्रदेश के हर क्षेत्र की जरूरतों और उसके समाधान के मुताबिक तैयार किया गया है। इसमें क्षेत्रवार मुद्दे शामिल हैं। अभी तक सियासी दल पूरे प्रदेश को लेकर विभिन्न लोकलुभावन बातों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब किसी दल ने हर क्षेत्र के लिए अलग तरह से कोई पहल की है।

पार्टी नेताओं के मुताबिक इसके लिए काफी समय पहले से तैयारी कर ली गई थी। भाजपा की परिवर्तन यात्राओं और दूसरे जनसम्पर्क माध्यमों के दौरान मतपेटियों की व्यवस्था की गई थी, जिसमें जनता से उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर राय मांगी गई थी। इसके अलावा प्रदेशभर में बड़ी संख्या में नवम्बर 2016 से सार्वजनिक स्थानों पर मतपेटियां लगायीं गई थीं। इनमें हर क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं और उनके समाधान की दिशा में राय रखी। प्रदेश के कोने-कोने से इन मतपेटियां के आधार पर ही पार्टी ने यह विज़न डॉक्यूमेन्ट तैयार किया है।

यूपी चुनावी घोषणा पत्र में इन पहलुओं पर दिया जा सकता है खास ध्यान:-

-कर्ज माफी और नौकरी का कर सकती है वादा।

-किसानों का 1 लाख तक कर्ज माफ करने और दो फीसदी ब्याज दर पर ऋण का वादा

-हर खेत को पानी

-बिजली पर खास ध्यान

-कानून व्यवस्था बेरोजगारी और भस्टाचार खत्म करने का वादा

-स्कूल जाने वाली लड़कियो और महिलाओं के लिए अलग अलग योजनाओं की घोषणा

-बुजुर्गो और मजदूरो के लिए भी घोषणा

 

Related posts

क्या आपने कभी देखा है ऐसा खुजली वाल डॉस?

shipra saxena

उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैलीः पीएम मोदी (लाइव)

Rahul srivastava

देखें रात के 12 बजे गोवा में एमपीजी के विधायकों ने ऐसा क्या कि मच गया तूफान?

bharatkhabar