featured यूपी

यूपी के 3.5 करोड़ परिवारों तक इस योजना के माध्यम से जुड़ेगी बीजेपी

यूपी के 3.5 करोड़ परिवारों तक इस योजना के माध्यम से जुड़ेगी बीजेपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बुधवार से शुरू होने जा रही है। इस बार गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज एक बैग में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार यूपी के 3 करोड़ से अधिक परिवारों से जुड़ने की योजना बना रही है।

बैग पर होगी सीएम और पीएम की फोटो

मुफ्त अनाज बैग में दिया जाएगा, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो होगी। यह पहली बार है, जब मुफ्त अनाज बैग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। इससे जहां गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलेगा, वहीं लोगों तक सरकार की पहुंच बढ़ेगी। बुधवार को शाहजहांपुर में इसकी शुरुआत की जाएगी।

सभी जनपदों में शुरू होगा कार्यक्रम

बता दें कि अभी तक सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन बिना किसी बैग के दिया जाता था। राशन ले जाते समय लाभार्थी स्वयं अपना बैग लेकर आते थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार एक बैग में राशन उपलब्ध करवाएगी। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर होगी।

शाहजहांपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में यह वितरण कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायक अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, बीजेपी सीधा जनता तक अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहेगी।

Related posts

रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

Rani Naqvi

कुलभूषण जाधव केस में रंग ला रही भारत की मुहिम, पाकिस्तान ने संसद में पेश किया अध्यादेश 

Rani Naqvi

बाढ़ से बेहाल असम, 15 लाख लोग प्रभावित

bharatkhabar