featured यूपी

2022 के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति, पार्टी ने तैयार किया ये मेगा प्लान

2022 के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति, पार्टी ने तैयार किया ये मेगा प्लान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की बीजेपी सरकार दूसरी बार सत्ता में वापसी की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पिछले दो दिनों से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी लखनऊ में हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं और मंत्रियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।

हाल ही में आये पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी के हाथ निराशा ही लगी है। कोरोना काल में सरकार पर उठे सवाल और जनता की नारजगी सरकार कहीं न कहीं समझ रही है। नतीजन पार्टी अब पूरे प्रदेश की जनता का सरकार के प्रति फीडबैक लेने के मूड में है। पार्टी के आलाकमान ने तय किया है कि उनके नेता बाहर निकलेंगे और प्रदेश की जनता का मूड जानेंगे।

सरकार के प्रति लोगों का रवैया देखकर ही अब पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। वहीं, इस पूरे काम की जिम्मेदारी राधा मोहन सिंह को सौंपी गई है। बता दें कि बीएल संतोष दो दिनों से लखनऊ में हैं, वह एक-एक करके अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर उसने बातचीत कर रहे हैं।

सूत्रों की माने तो नेताओं के आपसी मतभेद चुनाव में पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने कोरोना के दौरान प्रशासन की नीतियों पर सावल उठाए थे, उन नेताओं से भी बात की जा रही है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोगों के बीच सरकार के प्रति काफी नाराजगी है, जिसका खामियाजा भविष्य में भुगतना पड़ा सकता है।

हाल में आए पंचायत चुनाव के नतीजे और कोरोना में हुई मौतें सरकार को विपक्ष को कहीं न कहीं सरकार को घेरने का मौका दे रही हैं। ऐसे में भाजपा को सबसे पहले पार्टी के अंदर के मतभेदों को खत्म करना चहिए।

Related posts

राज्य निःशक्त जन स्त्रोत संस्थान में 1 हजार करोड़ का घोटाला, HC ने दिया मूल दस्तावेज जब्त करने का आदेश

Rani Naqvi

बर्थडे स्पेशल: ऐसे परवान चढ़ा था अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का प्यार, ऐसे किया था प्रपोज़

Rani Naqvi

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने राज्यपाल के मेयर वाले बयान का किया समर्थन

rituraj