featured उत्तराखंड

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को नकारा

उत्तराखंड 6 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों को नकारा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के अफवाहों को सिरे से नकारते हुए इसे विरोधियों का षड्यंत्र करार दिया। एक बयान में भगत ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को विराम देते हुए कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत की अगुवाई में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की जो अफवाहें हैं वे आधारहीन हैं। 

वहीं भगत ने इसे षड्यंत्र बताते हुए कहा कि षड्यंत्रकारी नहीं चाहते कि प्रदेश का विकास हो और जीरो टॉलरेंस की इस सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहे। भगत ने कहा कि कांग्रेस जो खुद संकट में है और अंदरूनी रूप से बिखरी हुई है, उसके नेता भाजपा में सियासी संकट की बातें कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी जमीन पूरी तरह से खो चुकी है। भगत ने कहा, अपनी नकारात्मक सोच व कार्यों के चलते कांग्रेस उत्तराखंड में जीरो होने जा रही है। 

जबकि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछले चुनावों से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी। सरकार व भाजपा संगठन प्रदेश को विकास के मार्ग पर तेजी से आगे ले जाने और जनता से किए वायदे पूरे करने को कृत संकल्प है। उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। 

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रपति, कहा- कोर्ट में हो स्थानीय भाषा में बहस

Breaking News

ग्राम पंचायत में शपथ ग्रहण हो शांतिपूर्वक, जुलूस और सभा न करने का निर्देश

Aditya Mishra

भविष्यवाणी : आने वाले समय में पृथ्वी पर होगा परिवर्तन, सूरज की आग धरती को झुलसा देगी !

Rahul