featured उत्तराखंड

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऊधमसिंह नगर जिले में रुके हुए पार्टी के तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा की

बंशीधर भगत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऊधमसिंह नगर जिले में रुके हुए पार्टी के तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा की

देहरादून। नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऊधमसिंह नगर जिले में रुके हुए पार्टी के तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है। यह घोषणा रविवार को की गई। जिसके तहत राकेश सिंह को रुद्रपुर उत्तर, सुशील यादव को रुद्रपुर दक्षिण और हरीश कुमार खानदानी को किच्छा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले भाजयुमो ने देहरादून में नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का आतिशबाजी और फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान विधायक आवास से सर्वे चौक स्थित सभागार तक बाइक रैली निकाली गई। 

रैली में प्रदेश अध्यक्ष के साथ राजपुर विधायक खजान दास, मसूरी विधायक गणेश जोशी और भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट थे। इसके बाद सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडोटोरियम में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं का है। हम इतिहास में हुई गलतियों को सुधार कर आपका भविष्य संवारना चाहते हैं। सीएए भी ऐसा ही एक कार्य है, जो देश आजाद होने के बाद तुरंत हो जाना चाहिए था। लेकिन, कांग्रेस एवं विपक्षी सरकारों ने इसे लटकाकर रखा। अब केंद्र ने उसे लागू किया तो लोगों को बरगलाया जा रहा है।

इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य राहुल सारस्वत, भाजयुमो महामंत्री राजेश रावत, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महा नगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, विवेक डंगवाल, आशीष गुसांई, तेजिंदर सिंह, चंदन कनौजिया, अनिल नौटियाल, जयवीर राणा, भावना कुमारी, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Related posts

गंगा रक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग लेकर अनशन पर रहीं साध्वी पद्मावती को दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

Rani Naqvi

उर्मिला मांतोडकर को मिला उत्तरी मुंबई से टिकट, रियल लाइफ में मचेगा धमाल

bharatkhabar

UP: कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट, कैबिनेट बैठक में प्रस्‍ताव पास

Shailendra Singh