September 30, 2023 7:17 pm
देश राज्य

दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी में मंथन शुरू

bjp

नई दिल्ली। बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई कार्यालय में गुरुवार को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंथन शुरू हो गया है। शीर्ष नेतृत्व ने इसका जिम्मा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया। ऐसे में इन सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं।

bjp
bjp

बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन अपने तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान मौजूदा विधायकों, प्रदेश स्तर के अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों, पार्टी के जिलाध्यक्षों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह भाजपा की जमीनी हकीकत, कार्यकर्ताओं तथा जनता की नब्ज टटोलने के लिए जनता के बीच भी जाएंगे।

हालांकि भाजपा ने इसके तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। इसका संकेत स्वयं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 16 जनवरी को दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह कह कर दे दिया था कि यह कार्यकारिणी बैठक 2019 के लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों का शंखनाद है।

Related posts

सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना को मंत्री बनाने की उठी मांग

Neetu Rajbhar

वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

Ankit Tripathi

सेना सीमाओं पर शांति चाहती है लेकिन हम कमजोर नहीं : सेना प्रमुख

Anuradha Singh