featured देश राज्य

महाराष्ट्र में जलगांव नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को दिया करारा झटका

evm महाराष्ट्र में जलगांव नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को दिया करारा झटका

मुम्बई। महाराष्ट्र में जलगांव नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को करारा झटका देते हुए 75 सीटों में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की और सांगली नगरपालिका चुनाव में 78 सीटों में से 41 सीटें हासिल करके जीत का परचम लहराया। राज्य और केन्द्र में शिवसेना की सहयोगी बीजेपी ने जलगांव नगर निगम (जेएमसी) में 75 सीटों में से 57 सीटें जीती। शिवसेना नेता सुरेश जैन की खान्देश विकास आघाडी (केवीए) केवल 13 सीटें जीत सकीं।

evm महाराष्ट्र में जलगांव नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना को दिया करारा झटका

 

बता दें कि केवीए पार्टी ने पिछले कई वर्षों तक जेएमसी में शासन किया. एक स्थानीय संगठन केवीए ने इन बार शिवसेना के चिह्न पर चुनाव लड़ा था और जेएमसी में उसकी 36 सीटें थीं। ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तीन सीटों पर दर्ज की जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल किए। एनसीपी को एक भी सीट नहीं मिली जबकि पहले उसके नगर निकाय में 11 पार्षद थे। कांग्रेस जलगांव में लगातार दूसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

वहीं बीजेपी ने सांगली- मिराज- कुपवाड नगरपालिका में 78 में से 41 सीटें हासिल करके जीत हासिल की और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया। पश्चिमी महाराष्ट्र नगर निकाय में वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को केवल 20 सीटों पर जीत हासिल हुई। जबकि उसकी सहयोगी पार्टी एनसीपी को केवल 15 सीटें मिली। अन्य को दो सीटों पर जीत मिली। बीजेपी का इस नगर निकाय में एक भी पार्षद नहीं था। इन दोनों नगरपालिकाओं में एक अगस्त को मतदान हुआ था और शनिवार वोटों की गिनती हुई।

Related posts

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि महिलाएं पिछड़ीं तो कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता

mahesh yadav

राहुल के हिंदुत्व वाले बयान पर BJP का पलटवार, समीर सिंह बोले- राहुल गांधी अंधे हो गए हैं

Saurabh

सीएम त्रिवेंद्र ने किया उत्तराखंड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास

Hemant Jaiman