बिहार featured राज्य

लालू ने दिया था नीतीश सरकार गिराने का ऑफर: सुशील मोदी

SUSHIL लालू ने दिया था नीतीश सरकार गिराने का ऑफर: सुशील मोदी

नई दिल्ली। बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है सुशील का कहना है कि लालू के कुछ बड़े नेता केंद्र सरकार में शामिल बीजेपी के कुछ नेताओं से मिले वहां उन्होंने बीजेपी को ऑफर दिया कि अगर बीजेपी बेनामी संपत्ति मामले से बाहार निकलने में मदद करती है तो वो वादा करते हैं कि बिहार में नीतीश की सरकार गिराने में वो बीजेपी की मदद करेंगे। लेकिन बीजेपी ने उनके इस ऑफर को मानने से इंकार कर दिया।

SUSHIL लालू ने दिया था नीतीश सरकार गिराने का ऑफर: सुशील मोदी

बता दें कि सुशील मोदी ने आगे बालते हुए कहा की लालू सरकार और नीतीश सरकार के बीच कोई मेल नहीं है। जिसकी वजह से दोनों के बीच समस्याएं बनी रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े कदमों के लिए मोदी सरकार का समर्थन कर चुके हैं और अब उन्होंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का भी समर्थन किया है। सुशील ने आगे कहा कि जिस तरह से लालू और उनके परिवार पर अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। सुशील कुमार ने यह भी कहा की लालू दागी लोगों को पद दिलवाना चाहते हैं। जबकि नीतीश कुमार किसी दागी को कैबिनेट में नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगर नीतीश चाहें तो वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं और अगर बिहार में नीतीश सरकार पर कोई खतरा आया तो एनडीए उनकी मदद भी कर सकती है।

साथ ही अब इस बात की सच्चाई या तो लालू प्रसाद यादव को पता है या फिर सुशील कुमार मोदी की गठबंधन के बीच दरार डालने का कोई नया फार्मूला है। हालांकि सुमो ने नीतीश की बड़ाई कर एक बार फिर लालू और नीतीश के बीच में खाई खोदने का काम किया है।

Related posts

उत्तराखंड की राज्यसभा सीट पर नरेश बंसल ने भरा नामांकन

Samar Khan

सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई यूपी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Ankit Tripathi

लैपटॉप के बाद मोबाइल फोन मुफ्त बांटने का ऐलान कर सकते हैं अखिलेश

shipra saxena