Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार करेगी विपक्ष से तालमेल

president election राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार करेगी विपक्ष से तालमेल

नई दिल्ली। कल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद से अब सरकार और विपक्षी खेमों में लामबंदी शुरू हो गई है। इसके पहले केन्द्र में सत्ताधारी राजग गठबंधन की ओर से 3 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है। जो कि इस चुनाव को लेकर की जाने वाली सारी औपचारिकता पूरी करेंगे।

president election राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार करेगी विपक्ष से तालमेल

इसके साथ ही प्रत्याशी चयन के बाद आपसी सहयोगी दलों से इस पर विचार विमर्श भी करेंगे। इसी रणनीति के साथ विपक्ष को भी टटोलने की कोशिशें भी की जायेंगी। उधर विपक्ष की ओर से प्रत्याशी के चयन और चुनाव की रणनीति को लेकर सभी विपक्षी दलों से एक-एक सदस्य लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। जो कि अपने विचार विमर्श के बाद प्रत्याशी का चयन कर सहयोगी दलों से बातचीत करेगा।

एनडीए का दांव
आज से देश में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना लागू हो गई है। इसके साथ ही सभी दलों में काफी तेजी आ गई है। राजग की ओर से इस क्रम में गठित किए गई कमेठी के सदस्य केंद्रीय शहरी विकास व सूचना व प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में अपने सहयोगी दलों के साथ उम्मीदवार पर सहमति बनाने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद नायडू ने साफ किया कि हम आने वाले समय में दूसरे दलों से भी इस बारे में बातचीत करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री के आने के बाद इस समिति के तीनों सदस्य इस दिशा में सार्थक प्रयास कर सभी के सहयोग से इस चुनाव में प्रत्याशी उतारेंगे।

विपक्ष ने कसी कमर
वहीं विपक्ष की ओर से भी इसके पहले से ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने सहयोगी दलों की लामबंदी शुरू की जा चुकी थी। इसी के मद्देनजर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनियां गांधी ने सभी विपक्षी दलों को चाय पर आमंत्रित किया था। जिसके बाद इसे विपक्ष की राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों से देखा जा रहा था। हांलाकि इस टी पार्टी से नीतिश कुमार ने अपनी दूरी बनाई थी। जिसके बाद नीतिश को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया था। हांलाकि अब विपक्ष ने सभी विपक्षी दलों को लामबंद करने और सभी के प्रस्तावों पर गौर पर सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का प्रत्याशी उतारने के लिए एक कमेटी गठित की है। जिसमें सभी विपक्षी दलों से लोगों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। गुरूवार को इस कमेटी की बैठक होनी है। जिसके बाद ये कमेटी अपने प्रत्याशियों के नामों पर विचार कर तय करेगी। इसके साथ ही यह अपनी चुनाव को लेकर रणनीति भी तय करेगी।

Related posts

इंदौर केंद्रीय जेल पहुंचे इन्दौर न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल, जेल में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Rani Naqvi

राज्यसभा सांसद की पुस्तक ‘समय का सच’ का मोहन भागवत ने किया विमोचन

Rani Naqvi

कोहली फोर्ब्स की टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल, लियोनेल मेसी को छोड़ा पीछे

Breaking News