यूपी

नोटबंदी का जाप कर रहे हैं अखिलेश-मायावतीः अमित शाह

amit shah नोटबंदी का जाप कर रहे हैं अखिलेश-मायावतीः अमित शाह

लखनऊ। भाजपा की एटा में हुई परिवर्तन यात्रा में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश यादव और मायावती को जमकर निशाना बनाया। परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दोनों नेता नोटबंदी का जम करने में लगे हुए है।

 

amit-shah

 

भ्रष्टाचार हुआ, विकास नहीं

-प्रदेश में सपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के वादे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है।

-भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मायावती और अखिलेश यादव नोटबंदी का जप कर रही है।

-शाह ने कहा कि कालेधन के पेनाल्टीका पैसा केंद्र सरकार गरीबों के हित में लगाएगी।
अमित शाह के भाषण के प्रमुख अंग

-यूपी सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही। जला हुआ ट्रांसफार्मर क्या विकास कर पाएगा? सपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए।

-यूपी में भाजपा ही सरकार बनाएगी, बाकि सारी पार्टियां पीछे रह जाएंगी।

-पीएम मोदी ने 92 योजनाएं जनता के लिए बनाई है।

– किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी। ढाई साल से यूरिया सबको मिल रहा है।

एटा आने से पहले बीजेपी का परिवर्तन रथ मारहरा और जलेस विधानसभा क्षेत्रों में घूमा। शुक्रवार को अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने के बाद परिवर्तन रथ कानपुर क्षेत्र में पहुंचेगा।

Related posts

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, इकोनॉमिक फ्रॉड का खुलासा कर 14 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma

लखनऊ में तैयार हो गया चरक फ्लाईओवर, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Aditya Mishra

जाने क्यूं, गृह प्रवेश से पहले एक बार फिर बदली सीएम हाउस की नेम प्लेट!

Anuradha Singh