featured देश यूपी राज्य

चार जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

29 5 चार जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

वाराणसी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार जुलाई को वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के दौरान पूर्वांचल में पार्टी की संभावित रणनीति पर पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। शाह के मिर्जापुर में चार जुलाई के दौरे के समय पूर्वाचल में पार्टी की संभावित रणनीति पर मंथन होगा। वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ में प्रधानमंत्री की 15 जुलाई को होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा होगी।

29 5 चार जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

वहीं सूत्रों के मुताबिक इस दौरे में शाह पूर्वाचल के मतदाताओं की मनोभावना समझकर उसके मुताबिक पार्टी को रणनीति तैयार करने की सलाह देंगे।

सपा से ज्यादा मिले थे बसपा को वोट

आपको बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में बीएसपी ने सीट भले ही नहीं जीती थी। लेकिन उसके प्रत्याशियों को समाजवादी पार्टी से भी ज्यादा वोट मिले थे। ऐसे में गठबंधन के बाद हालात बहुत अनुकूल नहीं हैं।

दौरा तय करेगा मंत्रिमंडल विस्तार

शाह के इस चार जुलाई के दौरे में यह भी तय हो जाएगा कि मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में पूर्वाचल को कैसे महत्व दिया जाए। जमीनी हकीकत की पड़ताल और फीडबैक के बाद मंथन कर तालमेल बढ़ाने पर फैसला किया जाएगा। वाराणसी और मिर्जापुर की कमान फिलहाल अमित शाह ने खुद संभाल ली है, जबकि गोरखपुर-बस्ती मंडल की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है।

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पूर्वाचल दौरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनाव जैसा परचम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी फहरा सके।

 

Related posts

आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई तैयार, हर दिन करेगा 30,000 RT-PCR टेस्ट

Nitin Gupta

यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे, VIDEO VIRAL

Saurabh

राज्योत्सव में 2,500 से अधिक लोगों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Trinath Mishra