featured देश यूपी राज्य

संगम नगरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हनुमान जी की पूजा-अर्चना  

amit shah संगम नगरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हनुमान जी की पूजा-अर्चना  

इलाहाबाद: आगामी साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार को संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे। वहीं बमरौली हवाई अड्डे पर शाह की आगवानी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने की।

अमित शाह
अमित शाह

बड़े हनुमान जी की पूजा अर्चना की

वहीं करीब 4 घंटे के प्रवास पर पहुंचे शाह का काफिला हवाई अड्डा से मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गया। भाजपा अध्यक्ष ने सबसे पहले सिद्ध बाबा मौजगिरि मंदिर घाट का उद्घाटन किया और साथ ही श्री श्री पंच दशनाम अखाड़ा योग-ध्यान केंद्र का शिलान्यास किया। बाद में शाह ने बांध पर बड़े हनुमान जी की पूजा अर्चना की।

भव्य-पूजा अर्चना की

इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय और इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा नंदी भी मौजूद थे। भव्य तरीके से सजे हनुमान जी की शाह ने विधिविधान से पूजा अर्चना की हालांकि इस दौरान आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बाधित रहा।

पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कुंभ मेला की तैयारियो का भी जायजा लेंगे। और इसके साथ ही वह संत समाज के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझावों से सुनेंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया। क्योंकि वह कार्यकर्ता इंडियन प्रेस चौराहे पर शाह को काला झंडा दिखाने के लिए जा रहे थे।

दूसरे दौरे पर हैं अमित शाह

आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का इस महीने उत्तर प्रदेश में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 4 जुलाई को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी, मिर्जापुर और आगरा पहुंचे थे। वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टियां भी चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। वहीं पीएम मोदी भी आज लखनऊ दौरे पर है।

Related posts

कंगना रनौत ने कृषि कानून समर्थकों को बताया देशभक्त, जानें अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में क्या कहा

Aman Sharma

झारखंड इस महीने की 15 तारीख तक बनेगा ‘खुले में शौच मुक्त’ राज्य

mahesh yadav

Under-19 Asia Cup: भारत 8वीं बार बना चैंपियन, 9 विकेट से श्रीलंका को दी मात

Saurabh