featured देश मध्यप्रदेश राज्य

घोषणापत्र में तैयार करने में जुटी बीजेपी, जनता की सुझाव पर तैयार किया जाएगा घोषणापत्र

shivraj घोषणापत्र में तैयार करने में जुटी बीजेपी, जनता की सुझाव पर तैयार किया जाएगा घोषणापत्र

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए बीजेपी अब जनता के बीच एक और अनूठा प्रयोग करेगी। दरअसल, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में हुई घोषणापत्र समिति की बैठक में तय किया गया है कि जनता के सुझाव के लिए अब सुझाव पेटियां लगाई जाएं, साथ ही ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सुझाव लिए जाएं।

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

जनता का सुक्षाव लेगी

वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मौजूदगी में हुई चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक में तय किया गया है कि जनता के सुझाव लेने के लिए उनके बीच पहुंचा जाए। इस कवायद को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एक सुझाव पेटी रखी जाएगी। इस पेटी में कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से अपने सुझाव दे सकता है।

जिला मुख्यालयों पर एक-एक सुझाव पेटी

इतना ही नहीं जिला मुख्यालयों पर भी एक-एक सुझाव पेटी लगाने का फैसला किया गया है। ऑनलाइन सुझाव के लिए अलग से साइट तैयार होगी। समिति के सदस्य खुद जनता के बीच जाकर सुझाव इकट्ठा करेंगे। 10 से 20 अगस्त की डेडलाइन सभी सदस्यों को सुझाव लेने के लिए दी गई।

15 सितंबर तक तैयार होगा घोषणापत्र

आपको बता दें कि 15 सितंबर तक घोषणापत्र का ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा। वहीं, घोषणापत्र तैयार करने के लिए सुझाव पेटी लगाए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस का कहना है कि ये वक्त सुझाव का नहीं शिकायत पेटी लगाने का है।

   -अंकित त्रिपाठी

Related posts

राष्ट्रपति ने भारतीय ओलम्पिक दल को दी शुभकामनाएं

bharatkhabar

मोदी के गढ़ में क्यों नहीं थम रहा कोरोना का कहर, गुजरात में ऐसे कैसे गुजरेगी जिंदगी..

Mamta Gautam

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा खोला

mahesh yadav