यूपी

विस चुनाव के लिये बीजेपी तैयार, नियुक्त किये 6 प्रदेश प्रवक्ता

bjp 1 विस चुनाव के लिये बीजेपी तैयार, नियुक्त किये 6 प्रदेश प्रवक्ता

लखनऊ। विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी ने जनता का रूझान अपनी ओर करने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश इकाई में एक 26 सदस्यीय कोर ग्रुप का गठन किया है। इसके साथ ही6 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गया है।

bjp 1 विस चुनाव के लिये बीजेपी तैयार, नियुक्त किये 6 प्रदेश प्रवक्ता

प्रदेश प्रवक्ताओं के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, शिव प्रकाश, कलराज मिश्र, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, अरूण सिंह, डा. महेेन्द्र सिंह, सुनील बंसल, ओम प्रकाश सिंह, विनय कटियार, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्यप्रताप शाही, डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, सुरेश खन्ना, सुनील ओझा, वीरेन्द्र खटिक, रामेश विधूरी, रामेश्वर चैरसिया, स्वतंत्रदेव सिंह, सलिल विश्नोई, डा0 रामशंकर कठेरिया, स्वामी प्रसाद मौर्य, डा0 रीता बहुगुणा जोशी, ब्रजेश पाठक और स्वाती सिंह भारतीय जनता पार्टी को कोर ग्रुप का सदस्य बनाया गया है।

जबकि शलभ मणि, डा. मनोज मिश्र, मनीष शुक्ला, डा. चन्द्रमोहन, श्रीमती अनिला सिंह और राकेश त्रिपाठी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। इनमें डा0 मनोज चैथी बार प्रवक्ता बने हैं जबकि राकेश त्रिपाठी सबसे कम उम्र के पहली बार प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं। मनीष शुक्ला पहले प्रदेश मीडिया प्रभारी थे। वह विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी रह चुके हैं।

हरिश्चन्द्र ने कहा कि मीडिया कमेटी में मनीष दीक्षित को प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख, तरूण कान्त त्रिपाठी व नवीन श्रीवास्तव को सह सम्पर्क प्रमुख, आलोक अवस्थी, समीर सिंह तथा हिमाशु दूबे को प्रदेश का सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त मीडिया पैनल में नरेन्द्र सिंह राणा, चन्द्र भूषण पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, डाॅ. दिप्ती भारद्वाज (बरेली), संजीव सिंह (लखनऊ) पुष्कर मिश्रा (गोण्डा), बृजलाल कोरी (लखनऊ),मुशी लाल गौतम (बुलन्दशहर), देवेश कोरी (कानपुर), राघवेन्द्र सिंह (कानपुर), भुवनभूषण कमल (मथुर), मोहसिन रज्जा (लखनऊ) शशांक शेखर पाण्डेय (इलाहाबाद), डा. वी.के. गोस्वामी (लखनऊ), रूप चैधरी सहित 15 सदस्यीय मीडिया पैनल नियुक्त किया गया है।

Related posts

किसानों पर आया चुनाव की सुबह संकट, गोवर्धन रजवाह की पटरी टूटने से जलमग्न हुई खड़ी फसलें

Neetu Rajbhar

अमित शाह के फैसले के बाद बीजेपी खेमें में हलचल, कई बीजेपी नेताओं ने की बीएसपी नेताओं से मुलाकात!

Ankit Tripathi

उप्रःमेरठ में सगी बहन से 4 साल तक दुष्कर्म करते रहे दो ‘कलयुगी’ भाई

mahesh yadav