Breaking News featured देश

ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

modi parliamentry ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड में विजय का पताका फहराने के बाद आज पहली बार भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों को साफतौर पर कहा कि वो ना तो बैठेंगे और ना ही किसी को बैठने देंगे। संसदीय दल की बैठक सुबह ही शुरु हो गई थी जिसमें पीएम मोदी के पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया।

modi parliamentry ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा:-

विजय की होली खेलने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया और विजन 2019 के बारे में सभी सांसदों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीत पर उन मुंह के लालों का अभिनंदन जो चुप रहे। हमारी इस जीत के बाद भाजपा सासंद पूरे देश में जीत का संदेश लेकर जाएंगे। जरुरत है कि युवाओं को सरकार के कामों का राजदूत बनाया जाना चाहिए। इसलिए 12वीं के छात्रों के साथ संपर्क बढ़ाएं और स्मार्टफोन की पीढ़ी से उसी अंदाज में बात करें।

pm modi ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि आने वाले सप्ताह में हम लोग देशभर में अंबेडकर जयंती मनाएंगे। ये समारोह हर वार्ड और गांव में मनाया जाएगा। बता दें कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है।

वहीं इस बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रस्ताव रखा गया और उसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस प्रस्ताव के तहत उन लोगों का शुक्रिया अदा किया गया है जिन्होंने चुनावों में भाजपा को जीत दिलाई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस पेड़ में फल लगता है तो झुक जाता है कि इसलिए आप सभी को विनम्र बनना होगा। वहीं शाह ने कहा कि अब 2019 का लोकसभा चुनाव अहम है उसे आगे बढ़ाना है।

 

Related posts

विश्व हिंदू कांग्रेस ने अगले साल होने वाले आयोजन की अध्यक्षता के लिए अमेरिकी हिंदू को चुना

Breaking News

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक ने शादी के कार्ड में छपवाया राज्य सरकार का लोगो

Breaking News

Israel and Hamas War: इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के टॉप कमांडर की मौत

Rahul