Breaking News featured देश यूपी

सीएम आवास पर बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक आज, जानें किन बिषयों पर होगी चर्चा

2e785a81 2e61 4f36 87df c4f22531d121 सीएम आवास पर बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक आज, जानें किन बिषयों पर होगी चर्चा

लखनऊ। देश में समय-समय पर अलग-अलग हिस्सों में चुनाव होते रहते हैं। जिनके चलते देश की राजनीति हमेशा गर्मायी हुई रहती है। इन दिनों राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे की कमी ढूढने के लिए हमेशा आगे रहती हैं और समय आने पर जमकर निशाना साधती हैं। इसी बीच आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी साल 2022 में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते यूपी की सियासत में गर्माहट आनी शुरू हो गई है। योगी सरकार द्वारा साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में बीजेपी संगठन की आज शाम करीब साढ़े 6 बजे बड़ी बैठक होने जा रही है। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल मौजूद रहेंगे।

बैठक में ये लोग होंगे मौजूद-

बता दें कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी भी जोर-शोर से जुटी हुई है। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राज्य के तीनों सह प्रभारी भी बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी बुलाया गया है। यूपी के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार इनका परिचय मंत्रियों से कराया जाएगा। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर काम होगा। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर सरकार और संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी। हर जिले के प्रभारी मंत्री से प्रभारी राधा मोहन सिंह फीडबैक लेंगे, जिसके बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। इसके अलावा नए साल में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर भी प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सुनील बंसल के बीच बातचीत संभव है।

Related posts

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने किया गोमती बैराज का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश   

Shailendra Singh

जल्द ही केरल में दस्तक देगा मानसून

bharatkhabar

UP MLC Election: यूपी भाजपा ने जारी की 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेगा कौन

Neetu Rajbhar