Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

जानें ऐसा क्या बोल गए हरदा हरीश रावत, जिससे सियासत गरमाई

स्टिंग

उत्तराखंड सरकारे स्टिंग का पहले से ही शिकार रही हैं. सरकार की कार्यशैली पर सीधे सवाल खड़े किए गए हैं. जिसका नुकसान सरकारों को झेलना भी पड़ा हैं. हरदा हरीश रावत ने स्टिंग मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल से पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी हैं उनका कहना हैं कि भाजपा सरकार ने ही इस स्टिंग मास्टर को खड़ा किया हैं. जिसका दंश कांग्रेस सरकार की तरह अब भाजपा सरकार भी झेल रही हैं. हरदा ने कहा हैं कि ऐसे स्टिंग का सार्वजनिक जीवन में स्वागत है। लेकिन राजनीतिक बेईमानी व आर्थिक ब्लैकमेलिंग के लिए किए गए स्टिंग से राज्य को खतरा है। उन्होंने कहा कि स्टिंग मास्टर को खड़ा करने में भाजपा की भूमिका हैं. उन्होंने इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा को निशाने पर लिया हैं. उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओ की ओर भी इशारा किया. साथ ही उन्होंने सीएम  त्रिवेंद्र के इस्तीफा की मांगा की।

हरीश रावत की फेसबुक वॉल पर की गई पोस्ट

इसमें आगे कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश पर का स्वागत करते हुए कहा कि अब त्रिवेन्द्र जी की सरकार जानी चाहिए.  इस पोस्ट में उन्होंने अपने एकांत ने होने की बात भी कही. उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को महतवपूर्ण बताया हैं. उनका कहना हैं कि अगर इस फैसले के बाद भी सरकार का बने रहना राजनीतिक बेहयाई होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अकेली सरकार नहीं हैं जो इस दंश को झेल रही हैं. कांग्रेस ने भी स्टिंग के दंश को झेला हैं.

उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि पहली सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी की थीं और दूसरी सरकार हरीश रावत की थी जिसको ऐसी राजनीतिक अस्थिरता झेलनी पड़ी कि राज्य के विकास और प्रशासनिक स्थिरता पर इतनी गहरी चोट पड़ी कि हम 70 की विधानसभा में 11 सीटों पर रह गए. और अब श्री त्रिवेंद्र सिंह जी की सरकार है। जिसको स्टिंग का दंश झेलना पड़ रहा हैं.

हरदा ने भाजपा का मढे आरोप

उन्होंने पोस्ट के जरिये कहा, “इस पर विचार करने की जरुरत हैं जिस प्रकार से ये सब स्टिंग हुए हैं उन्होंने स्टिंग को लेकर बहुत सारे सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार सार्वजनिक जीवन में स्टिंग करते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं, उन्होंने इन सभी स्टिंग के उदेश्यों पर भी सवाल खड़े किए. और इसे राज्य के लिए खतरनाक बताया हैं.

उन्होंने इस प्रकार के स्टिंग को लेकर राज्य की स्थिति पर चिंता जताई हैं. उन्होंने कहा कि इससे राज्य की छवि ख़राब हो रही हैं. उन्होंने  भाजपा के सभी आरोपों को नकार दिया हैं. साथ ही भाजपा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्य करने वाले लोग भाजपा का हिस्सा हैं और भाजपा इसका इस्तेमाल राजनीती के लिए कर रही हैं.

उन्होंने सीएम त्रिवेन्द्र पर कहा कि आज वह  इस स्टिंग की चपेट में हैं, तो भाजपा परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले को गंभीर बताया हैं. उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी प्रतिक्रिया दी हैं. साथ ही हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के  इस्तीफे की मांग की हैं.

हाईकोर्ट में हुई पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग मामले में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ दर्ज मामले में संक्षिप्त सुनवाई 

Related posts

यूपी के कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को अखिलेश ने किया बर्खास्त

bharatkhabar

वाराणसी में योगी ने किया मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

Srishti vishwakarma

गुरुग्राम में 21वीं मंजिल से गिरा डॉक्टर, मौके पर ही मौत

Trinath Mishra