featured Breaking News राज्य

बीजेपी ने अब तक जारी नहीं किया घोषणा-पत्र, क्या है मोदी का प्लान

gujarat 1 बीजेपी ने अब तक जारी नहीं किया घोषणा-पत्र, क्या है मोदी का प्लान

नई दिल्ली। चुनावों का दौर जब भी शुरु होता तो हर पार्टी अपने अपने-अपने दांव खेलती है। इस बार कांग्रेस और बीजेपी गुजरात चुनाव के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है। तीखी टिप्पणियां, पोस्टर वार और अपमान जनक बयान तो पुराने हो गए। नया ये हुआ कि कल से चुनाव शुरु हो रहें हैं और बीजेपी ने अब तक अपना घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है।

बता दें कि कांग्रेस 7 दिन पहले ही अपना घोषणा-पत्र जारी कर चुकी है। इसमें कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी और महिलाओं की सुविधा और तमाम तरह के वादे किए हैं। बीजेपी के घोषणा-पत्र जारी ना करने पर कांग्रेस ने सीधा हमला बोला है।

 

gujarat 1 बीजेपी ने अब तक जारी नहीं किया घोषणा-पत्र, क्या है मोदी का प्लान

राहुल गांधी और अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि ये जनता का अपमान है। प्रचार अभियान खत्म हो गया है, लेकिन लोगों को घोषणा-पत्र की कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा किजुमले का इस्तेमाल करना ही उसका (भाजपा का) घोषणापत्र है।

गौरतलब है कि 2012 चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया था। अभी हाल ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए भी 10 दिन पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी किया गया था। इस बार गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी घोषणा-पत्र जारी ना करके क्या रणनीति अपना रही है ये तो वक्त ही बताएगा।

Related posts

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सचिव मिनाक्षी सुन्दरम प्रेस वार्ता में करेंगे योजनाओं पर खुलासा

piyush shukla

वैलेंटाइन डे पर बरेली की लड़की का दिल हुआ फकीरा, जानिए क्यों

Aditya Mishra

जैश :- भारतीय लड़ाकू विमानों ने हमारे जिहादी मदरसे को तबाह कर दिया है

bharatkhabar