featured Breaking News देश राज्य

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: पीएम मोदी करेंगे बैठक को संबोधित, 2019 चुनावों पर हो सकता है फोकस

modi and amit shah 1 राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: पीएम मोदी करेंगे बैठक को संबोधित, 2019 चुनावों पर हो सकता है फोकस

नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। बीजेपी राष्ट्रकारिणी बैठक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रही है। इस बैठक में सभी नेता, पार्षदों को बुलाया गया है। पार्टी अध्यक्ष समेत सभी नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी अपने संबोधन में 2019 लोकसभा चुनाव पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं।

modi and amit shah 1 राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: पीएम मोदी करेंगे बैठक को संबोधित, 2019 चुनावों पर हो सकता है फोकस
national executive meeting

सोमवार को पार्टी बैठक का दूसरा दिन है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरानर अर्थव्यवस्था की स्थिति पर विचार कर सकते हैं। सोमवार को बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती पर भी चर्चा की जा सकती है। इस बैठक में पार्टी के सभी नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के सभी नेताओं, विधायकों, सासंदों को मिला कर 2 हजार से अधिक लोग शामिल होने वाले हैं।

पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी देश के गरीब तब्के के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर बात कर सकते हैं। देखने वाली बात यह है कि विपक्षी पार्टियां लगातार नोटबंदी और जीडीपी दर में गिरावट को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाती आ रही है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी प्रस्तावना में दावा किया जा सकता है कि एनडीए सरकार यूपीए सरकार से ज्यादा बेहतर है और एनडीए सरकार में अर्थव्यवस्था ज्यादा बेहतर हो रही है।

Related posts

अलर्ट : अगले 24 घंटों में आ सकता है साल का पहला चक्रवाती तूफान, ‘असनी’ ने अंडमान निकोबार में दी दस्तक

Rahul

प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बेटी शर्मिष्ठा ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

विराट कोहली और रोहित के बीच का मनमुटाव नहीं हो सकता खत्म: सुनील गावस्कर

bharatkhabar