Breaking News featured देश

विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल प्रकिया शुरू, बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी ने थामा TMC का दामन

fbb8bb11 7550 4dd6 8e68 4862eaae7681 विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल प्रकिया शुरू, बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी ने थामा TMC का दामन

कोलकाता। चुनाव आते ही देश की राजनीति में खलबली मच जाती है। आए दिन राजनीतिक पार्टियों की तरफ से हलचलें तेज होती रहती हैं। राजनीतिक पार्टियां सत्ता का सुख भोगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाती रहती हैं। जिसके चलते इसका सीधा असर विपक्षी दलों पर पड़ता है। चुनाव के नजदीक आते ही विधयकों के दल बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस समय पश्चिम बंगाल में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बीजेपी अध्यक्ष के दौरे पर टीएमसी विधायक शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके चलते अब बंगाल के बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है। सौमित्र खान बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। इसो बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है।

बंगाल में बीजेपी को लगा झटका-

बता दें कि बंगाल के बीजेपी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है। सुजाता मंडल खान की पार्टी में अगवानी तृणमूल सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष ने की। पार्टी में शामिल होने के बाद सुजाता खान ने कहा, ”मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक सौमित्र खान की प्रतिक्रिया नहीं आई है। ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रशांत किशोर के मुताबिक अमित शाह का बंगाल दौरा मीडिया की बनाई हुई छवि है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नतीजों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ”मीडिया के समर्थित पक्ष द्वारा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया। वास्तव में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल होगी। कृपया इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी अच्छा करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा।

 

Related posts

‘भारत रत्न’ वापस लिए जाने के प्रस्ताव पर AAP में घमासान, अलका लांबा देंगी इस्तीफा

Ankit Tripathi

108 परिवारों ने छोड़ा हिंदू धर्म बने बौद्ध

piyush shukla

वाराणसी: चौकाघाट की झुग्गी में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ राख

Aditya Mishra