featured Breaking News देश भारत खबर विशेष राजस्थान

भाजपा सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा स्पीकर, कोटा से हैं सांसद

om birla bjp mp भाजपा सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा स्पीकर, कोटा से हैं सांसद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया है उन्होंने राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को लोसभा स्पीकर बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। लिहाजा लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। बीजेपी से जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा था।
मोदी सरकार के 2.0 में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर कौन विराजमान होगा, इसका फैसला अब हो गया। लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे।
ओम बिड़ला आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद बुधवार को सदन में इसपर मतदान होगा। बहरहाल, राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। क्योंकि NDA के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।

Related posts

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, मोदी ने दी बधाई

bharatkhabar

दिल्ली में नरमुंड लिए तमिलनाडु किसान कर रहे है धरना, मिलने पहुंचे राहुल

shipra saxena

मुलायम हुए सख्त, कट सकते हैं कई उम्मीदवारों के टिकट

bharatkhabar