Breaking News featured देश वायरल

भाजपा सांसद-विधायक में जूतम-पैजार, लखनऊ तलब

bjp mp mla fight भाजपा सांसद-विधायक में जूतम-पैजार, लखनऊ तलब

संवाददाता, लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह को नोटिस जारी कर लखनऊ तलब किया है। प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल की मौजूदगी में हुई मारपीट ने चुनाव से पहले पार्टी की छवि को खराब किया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय और महामंत्री संगठन सुनील बंसल तक मामला पहुंचने के बाद दोनों ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए लखनऊ तलब किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने ही खलीलाबाद (संतकबीरनगर) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए। विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात पर दोनों इस कदर आगबबूला हुए कि एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान सांसद ने विधायक को खींचकर जूते से मारा, जबकि विधायक ने भी सांसद को कई तमाचे जड़ दिए।

दोनों के बीच मारपीट होते देख प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम रवीश कुमार गुप्ता समेत सभी अफसर और नेता आवाक रह गए। मंत्री, डीएम और विधायक ने बीच बचाव कराया। इसके तुरंत बाद मंत्री बैठक छोड़कर लखनऊ लौट गए। इसके तुरंत बाद सांसद कलेक्ट्रेट के किसी कमरे में जाकर छिप गए तो वहीं विधायक राकेश सिंह बघेल व उनके समर्थक परिसर में खड़े होकर सांसद का इंतजार करने लगे।

Related posts

लड़कियां हॉस्टल में करती हैं इतनी मस्ती, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Rahul srivastava

फर्जी मुठभेड़ों में सिख युवकों की हत्या में दोषी पुलिसकर्मियों की समय पूर्व रिहाई से खफा है अकाली दल

Trinath Mishra

‘भारत छोड़ो आंदोलन दिवस’ पर कर्मचारियों का हल्ला बोल, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh