featured यूपी

लखनऊ में कोरोना को लेकर जिम्‍मेदारों पर भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

लखनऊ में कोरोना को लेकर जिम्‍मेदारों पर भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में तो हालात बहुत ही खराब हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने जिम्मेदार अधिकारियों के फोन बंद आने का आरोप लगाया है।

मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को कहा कि, लखनऊ में जिन अधिकारियों को कोरोना मरीजों की मदद की जिम्‍मेदारी की गई है, उनके फोन बंद आ रहे हैं।

भाजपा सांसद ने ट्वीट कर लगाया आरोप

भाजपा सांसद ने आज ट्वीट किया- ‘लखनऊ में कोरोना के मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उसमें से अधिकांश लोगों के फोन बंद बता रहे हैं। लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। बहुत से मरीज एडमिट नहीं हो पा रहे हैं।

सासंद कौशल किशोर ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा- ‘प्रशासन से मेरा आग्रह है कि कृपया सभी जिम्मेदार अधिकारी अपना अपना मोबाइल बंद न करें। पीड़ित लोगों की बात सुनें और उनको सुविधा मुहैया कराएं, एडमिट कराएं।’

लॉकडाउन को लेकर जनता से अपील

इससे पहले मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने लॉकडाउन को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा- उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। मेरी आप सभी से अपील है कि आप सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए सहयोग करें।

Related posts

Bomb cyclone In US: अमेरिका में बम चक्रवात में 48 लोगों की मौत, कई शहरों की बिजली गुल

Rahul

धर्मांतरण पर पूरी तरह से रोक और लव जिहाद रोकने के लिए बनेगी योजना

Shailendra Singh

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi