September 24, 2023 12:10 am
Breaking News featured देश यूपी

किसानों के प्रति भाजपा विधायक का छलका दर्द, फेसबुक के जरिए कही अपनी बात

278d3d1e 3ad0 48e5 9319 b43e575cae86 किसानों के प्रति भाजपा विधायक का छलका दर्द, फेसबुक के जरिए कही अपनी बात

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

 

हरदोई। कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली के चारों तरफ डेरा डाले हुए है। किसानों का यह आंदोलन पिछले दो हफ्ते से चल रहा है। लेकिन सरकार की तरफ से किसानों को संतुष्ट करने वाला फैसला नहीं सुनाया गया है। जिसके चलते किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं। मंगलवार की शाम किसानों और गृहमंत्री की बैठक में यह साफ हो गया कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा। बल्कि उनमें संशोधन हो सकता है। इसी बीच हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का सरकार के खिलाफ किसानों के प्रति दर्द छलका। जिसके चलते उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर पीड़ा बयां की।

किसानों का दर्द समझता हूं- श्याम प्रकाश

बता दें कि किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। हालांकि मंगलवार को हुई बैठक में सरकार ने कृषि कानून वापस लेने से साफ इंकार कर दिया। इसी बीच हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का सरकार के खिलाफ किसानों के प्रति दर्द छलका। जिसके चलते उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर पीड़ा बयां की। फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं भी किसान और किसान पुत्र हूँ, इसलिए किसानों के दर्द को समझता और अहसास करता हूँ। किसानों की उचित मांग मानते हुए कानून में आवश्यक संशोधन की सरकार से अपील की। फेसबुक के जरिये भाजपा विधायक श्यामप्रकाश कई मुद्दों पर बेबाक राय दे चुके है , विधायक श्यामप्रकाश ने पोस्ट के अंतिम क्षणों में निजी राय की बात लिखी।

Related posts

बिना वीजा पकड़ा गया नीदरलैंड का नागरिक, भाग रहा था नेपाल

Pradeep sharma

मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

Rani Naqvi

मेट्रो उद्घाटन: श्रीधरन और उनकी टीम को बधाई- सीएम योगी

Pradeep sharma