Breaking News देश राजस्थान राज्य

कोरोना ने ले ली एक और नेता की जान, बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का निधन

kiran कोरोना ने ले ली एक और नेता की जान, बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का निधन

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना के कुल केस 9,499,710 पर पहुंच गये हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 138,159 पर पहुंच गई है. बीते दिनों कोरोना का कहर कांग्रेस पर टूट पड़ा था. जब कांग्रेस ने अपने एक वरिष्ट नेता अहमद पटेल को खो दिया. अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना से संक्रमित होने के चलते उनका निधन हो गया.

वहीं एक ओर नेता हैं जिन्होंने आज कोरोना से जंग हार ली है. राजस्थान के राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थी. कोरोना के चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. कुछ ही दिनों पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता और राजस्थान के राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा-
किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से दुख है. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक और कैबिनेट मंत्री होने के नाते उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के साथ-साथ हाशिए पर रहने वालों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति: प्रधानमंत्री मोदी


बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया.

 

Related posts

संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma

हम मेहनतकश सारी दुनिया मांगेंगे….जानिए श्रमिक दिवस का इतिहास

lucknow bureua

देश की सबसे बडी इस्लामिक शिक्षण संस्था ने कोरोना के चलते की वार्षिक परीक्षाएं रद्द..

Mamta Gautam