featured देश

बीजेपी विधायक विनीत शारदा ने दिया विवादित बयान, कहा-हम दो हमारे एक नहीं चलेगा,हिंदु कम से कम 5 बच्चे पैदा करें

बीजेपी विधायक विनीत शारदा ने दिया विवादित बयान, कहा-हम दो हमारे एक नहीं चलेगा,हिंदु कम से कम 5 बच्चे पैदा करें

नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ लोगों से जनसंख्या कम करने की बात कहते हैं पर दूसरी तरफ उनके ही विधायक आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक विवादित बयान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनीत शारदा ने दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को भी पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।

bjp बीजेपी विधायक विनीत शारदा ने दिया विवादित बयान, कहा-हम दो हमारे एक नहीं चलेगा,हिंदु कम से कम 5 बच्चे पैदा करें

कबीर की मजार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया टोपी पहनने से इंकार

एक निजी प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे विनीत शारदा ने कहा कि मुसलमान कहता है मैं एक, मेरी तीन, मेरे 18, हिंदू कहता है हम दो हमारा एक, अब यह नहीं चलेगा। कम से कम 5 बच्चे हिंदुओं को पैदा करने चाहिए।

5 बच्चे पैदा करने पर अजीब तर्क देते हुए शारदा ने कहा कि एक बच्चे को राजनीति सिखानी चाहिए, दूसरे को अपनी बहन-बेटी की रक्षा के लिए लोहा खरीदना चाहिए और तीसरे बच्चे को पढ़ा लिखा कर IAS-PCS, डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहिए और उन्हें भारत में रहकर देश सेवा करने की शिक्षा देनी चाहिए। जिससे वह बाहर विदेशों में नौकरी करने के लिए न जाएं और छोटे बच्चे को खेती किसानी सिखानी चहिए और पांचवी बच्चे को सेना में देश सेवा के लिए भर्ती करना चाहिए। अगर किसी मां के एक ही बच्चा होगा तो कौन सी मां चाहेगी वह उसका बच्चा सेना में जाए।

इसके साथ ही बीजेपी नेता शारदा ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि देश में जनसंख्या को लेकर कानून बनाना चाहिए। उसमें चाहे हिंदू हो या मुसलमान जिसके दो से ज्यादा बच्चे हैं उनका वोटर ID कार्ड खत्म कर देना चाहिए और उनको मिलने वाली सारी सरकारी सुख सुविधाएं खत्म कर दी जाएं।

Related posts

महागठबंधन की सीटों का ऐलान …कांग्रेस को नहीं मिली एंट्री

bharatkhabar

जम्मू कश्मीर :कोरोना से 93 की मौत ,4225  ने दी कोरोना को मात 

Mamta Gautam

अगर तनाव और चिंता से चाहते हैं छुटकारा, तो ये उपय जरूर अपनाना

Rani Naqvi