राजस्थान featured

जलते हुए घर के सामने बीजेपी MLA ने ली सेल्फी

18424676 1984290071804363 1204903553 n जलते हुए घर के सामने बीजेपी MLA ने ली सेल्फी
जोधपुर। बीजेपी विधायक बच्चू सिंह एक गांव के कच्चे घरों में लगी आग देखने पहुंचे और वहां सेल्फी लेने लगे। इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। बच्चू, राजस्थान के बयाना से विधायक हैं। बच्चू ने FB पर पोस्ट भी किया। इस पर लोगों ने कहा कि आग पर पानी डाल देते तो बेहतर होता। नगला मौरोली डांग इलाके में खेताें पर बने कुछ कच्चे घरों में आग लग गई। आग में सभी घर पूरी तरह जल राख हो गए।
18424676 1984290071804363 1204903553 n जलते हुए घर के सामने बीजेपी MLA ने ली सेल्फी
बता दें कि बयाना विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार समेत अफसरों को भी मौके पर बुलाया और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया। इस बीच बच्चू धधकते घरों के सामने खड़े हुए और सेल्फी लेने लगे। यह देखकर लोग चौंक गए कि घरों में आग लग गई और विधायक सेल्फी ले रहे हैं। लेकिन कोई कुछ बोला नहीं।
वहीं  विधायक ने जैसे ही फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी संवेदनशीलता जताने की कोशिश की, लोगों ने उनके इस पर सवाल करना शुरू कर दिया। नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये सेल्फी लेने का वक्त नहीं है। उत्तम तामेश ने कमेंट किया कि वैरी बैड एमएलए साहब। रिंकू सिरोही नाम के शख्स ने लिखा कि गरीबों की मदद कीजिए विधायक साहब, बहुत मेहरबानी होगी आपकी। जय आनंद सिंह ने लिखा कि सेल्फी के साथ एक-दो बाल्टी पानी डाल देते तो आग जल्दी बुझ जाती।
गौरतलब है कि लोगों के कमेंट करने पर बच्चू सफाई देते रहे  कि ये सेल्फी नहीं है, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को जल्द से जल्द आने के लिए फोटो खींचकर भेजा था। फोटो में मेरा होना इसीलिए जरूरी था, जिससे उनको लगे कि मैं मौके पर मौजूद हूं। अगर मैं अधिकारियो को फोन करके बोलता कि आग लग गई है तो शायद वे कोताही भी बरत सकते थे। मैंने तुरंत एक्शन लेने के लिए ये फोटो भेजा। मैं मौके पर हूं, आप भी तुरंत मौके पर पहुंचें।

Related posts

खड़गे के विवादित बयान पर राज्यसभा में हंगामा, भाजपा बोली- माफी मांगें कांग्रेस, अध्यक्ष बोले जो कहा सही कहा

Rahul

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून समेत कई जगहों पर तेज बारिश ,खतरे के निशान पर पहुंची नदियां

rituraj

Aaj Ka Panchang : आज 06 मई 2022, का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Rahul