Breaking News featured उत्तराखंड शख्सियत

भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

namita pant 2 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

नई दिल्ली। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं। लेकिन अब तो बेटी के चुस्त कदम और कंधे पर लगे सितारों को देखकर हर पिता का सर गर्व से भर उठेगा अगर हर बेटी नमिता पंत की तरह देश की सेवा के लिए भारतीय सेना की वर्दी में दिखेगी।जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में जहां रक्षामंत्री के पद पर भी महिला मंत्री को आसीन किया है, वहीं कुछ दिनों पहले देश के थलसेनाध्याक्ष ने भी महिलाओं की सैन्य सेवा में भागीदारी पर जोर दिया था। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाशपंत की बेटी नमिता पंत भी आगे बढ़ चली हैं। नमिता पंत ने सेना में कमीशन अफसर के तौर पर अपना कैरियर शुरू कर दिया है।

namita pant 1 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

कंधों से मिलते हैं कंधे कदमों से कदम मिलते है हम चलते हैं जब ऐसे तो दुश्मन के दिल हिलते हैं। जहां सरहदों पर देश के बेटे मां भारतीय की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देते हैं। उस देश की बेटियां भी पीछे नहीं हैं। सूबे के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश पंत की बेटी ने ना सिर्फ वीरों की धरती उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया है।

namita pant.3 2 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

जहां मोदी सरकार महिलों की सैन्य सेवा में भागीदारी की बात कह रही है, वहीं भाजपा के मंत्री की बेटी का सेना के अफसर के तौर पर सामने आना इस बात की पुष्टि करता है, कि भाजपा कथनी में नहीं करनी में विश्वास रखती है। नमिता का चयन सेना की जेएजी ब्रांच में बतौर आर्मी अफसर बीते साल हुआ था। जिसके बाद उनके पिता उनको ऑफिसर अकादमी चेन्नई ट्रेनिंग के लिए छोड़ने गए थे।

namita pant2 1 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

अब करीब साल भर की ट्रेनिंग के बाद 9 सिंतबर को आयोजित पासिंग आऊट परेड में नमिता प्रतिभाग कर देश की सेवा करने की कसम खाई। इस मौके पर उनके पिता और पूरा परिवार वहां मौजूद था। नमिता उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। चेन्नई में बीते साल उन्होने बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग का कोर्स करने के लिए यहां ज्वाइन किया था। नमिता ने साल 2012 में एलएलबी की पढाई पूरी की इसके बाद 2016 में एलएलएम किया। नमिता ने सैन्य सेवा में जाकर देश की सेवा करने के लिए इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई कर इस सेवा के लिए अपना स्थान बनाया।

namita pant1 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

बीते साल जब प्रकाश पंत उन्होने ट्रेनिंग अकादमी छोडने जा रहे थे तब उन्होने एक फेसबुक पोस्ट की थी। उन्होने अपनी पोस्ट में लिखा था कि आज नमिता को officer’s training academy chennai छोड़ने के लिए जा रहा हूं ।नमिता इतनी जल्दी बड़ी हो गई कि पता ही नही चला ।देश की सुरक्षा को अपना पहला कर्तव्य मान कर स्वयं से पहले देश का भाव मन मे रख कर चलना होगा ।आज मां भारती की रक्षा के लिए हमे अपना -अपना समर्पण करने की जरूरत है ।

namita pant.4 भाजपा के मंत्री की बिटिया ने सैन्य अफसर बनकर किया नाम रोशन

आज जब नमिता के कंधे के सितारे खोल कर पहली रैंक पिता और माता के तौर पर प्रकाश पंत और उनकी पत्नी ने लगाई तो उस पल को कैमरों में जमकर कैद किया। आखिरकार देश की सेवा के लिए एक बड़ी मिशाल देते हुए प्रकाश पंत ने ये काम किया है। बीजेपी सरकार में सूबे के वित्तमंत्री और बिटिया सेना की अफसर ये उनकी त्याग और तपस्या ही है।

Related posts

कुपोषण मुक्ति अभियान की सीएम त्रिवेंद्र रावत कर रहे तारीफ, गोद ली गई कुपोषित बच्ची से मिले

Trinath Mishra

पीएम मोदी ने दिया मंणिशंकर अय्यर के बयान का जवाब, बताया था नीच आदमी

Rani Naqvi

एनसीईटी का निर्देश प्राचार्य पद के लिए यूजीसी नेट पास करना अनिवार्य

Srishti vishwakarma