Breaking News featured राज्य

बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

vivadit bol बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

गुवाहाटी।  हमारे देश के नेता विवादित बयानों के लिए ही जाने जाते हैं। उन्ही में से एक असम के बीजेपी नेता और राज्य के स्वास्थय मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैंसर होना मतलब पुराने गुनाहों की सजा भुगतना। गुवाहाटी में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित एक समाहरों में पहुंचे शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि जब हम कोई गुनाह या पाप करते हैं तो उसकी सजा हमें भगवान देता है। युवाओं को हो रहे कैंसर और या फिर कोई दुर्घटना भगवान द्वारा उसके कर्मों के आधार पर दी गई सजा है।

vivadit bol बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

उन्होंने कहा कि अगर आप पुष्टभूमि देखेंगे तो भगवान का न्याय है और कुछ नहीं इसलिए हमें भगवान के न्याय का सामना करना होगा। बीजेपी नेता ने कहा कि पाप इस जन्म का हो सकता है या फिर पूर्व जन्म का या फिर माता-पिता का पाप बच्चों के आड़े आ जाना। शर्मा के इस बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम  ने कहा कि असम के मंत्री शर्मा कहते है कि कैंसर पापों के लिए भगवान का इंसाफ है, इसलिए दल बदलने वाले व्यक्ति का भी भगवान इसी तरह से इंसाफ करते है।

इसके बाद शर्मा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। शर्मा ने चिदंबरम पर अपने बयान के गलत बयानी का आरोप लगाया। उनके अनुसार उन्‍होंने बस यह कहा था कि हिंदू धर्म में यह मान्‍यता है कि पिछले जन्‍म के कर्मों से मनुष्‍य के दु:ख जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही हिमंत विश्व शर्मा ने चिदंबरम से पूछा कि क्‍या आप यह नहीं मानते हैं? बिल्‍कुल आपकी पार्टी में मुझे नहीं मालूम कि हिंदू धर्म दर्शन पर बात होती भी है? बता दें कि शर्मा ने 2015 में कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा था।

Related posts

26 नवंबर 2021 का राशिफल: जानिए क्या कहती है आपकी राशि, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Neetu Rajbhar

राजीव गांधी हत्याकांड : नलिनी ने महिला आयोग से रिहाई की लगाई गुहार

shipra saxena

राहुल के साथ तीसरी चुनावी परीक्षा के लिए रण में आज उतरेंगी प्रियंका गांधी

shipra saxena