featured देश राज्य

बीजेपी नेता सुब्रहमण्यन स्वामी का बयान कहा, 40 रुपये लीटर हो पेट्रोल की कीमत

सुब्रहमण्यन स्वामी बीजेपी नेता सुब्रहमण्यन स्वामी का बयान कहा, 40 रुपये लीटर हो पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली: पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना हो रही है। भाजपा सरकार को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष ने तो भाजपा को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनावी माहौल बनाने के लिए भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं, भाजपा सांसद सुब्रहमण्यन स्वामी ने भी कहा है कि सरकार को पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता लानी चाहिए।

सुब्रहमण्यन स्वामी बीजेपी नेता सुब्रहमण्यन स्वामी का बयान कहा, 40 रुपये लीटर हो पेट्रोल की कीमत

..तो ईंधन की कीमतें भी बढ़ाई जाती हैं

स्वामी ने इस मुद्दे पर कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो ईंधन की कीमतें भी बढ़ाई जाती हैं, यह माइक्रोइकोनॉमिक्स (सूक्ष्म अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने कहा कि मैं इस व्यवस्था के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इसमें सिर्फ दो पक्ष (क्रेता और विक्रेता) ही भागीदार होते हैं, लेकिन यहां पूरी अर्थव्यवस्था इसमें भागीदार है, इसलिए यह मैक्रोइकोनॉमिक्स (व्यापक अर्थव्यवस्था) है।

पेट्रोल की कीमत 40 रुपये होनी चाहिए

स्वामी ने आगे कहा कि मुझे लगता है व्यापक अर्थव्यवस्था में पेट्रोल की कीमत 40 रुपये होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोलियम मंत्री से कहना चाहिए कि उन्हें इसे अर्थव्यवस्था के एक भाग के रूप में लेकर सोचना चाहिए। पेट्रोल की कीमते इतनी नहीं बढ़ानी चाहिए कि लोग विद्रोह पर उतर आएं।

ये पार्टी कर रही है समर्थन

कांग्रेस के मुताबिक ‘भारत बंद’ में उसे समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जद(एस), आम आदमी पार्टी (आप), तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), नेशनल कान्फ्रेंस, झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (झाविमो-प्र), एआईयूडीएफ, केरल कांग्रेस (एम), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), आईयूएमएल, स्वाभिमान पक्ष और लोकतांत्रिक जनता दल का समर्थन मिला। वैसे, वामपंथी दलों ने अपने स्तर से भी ‘भारत बंद’ का आह्वान कर रखा था।

Related posts

बीएसएनएल कर्मचारियों को आश्वासन ,हड़ताल को बंद करने का आग्रह

bharatkhabar

संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र हुए कोरोना पॉजिटिव

Shailendra Singh

यूपी डिप्टी सीएम का दावा ‘महाभारत काल से हुई थी पत्रकारिता की शुरूआत’, तेजस्वी का तंज- 2014 से 2017 में हो गया इसका अंत

rituraj