featured देश राज्य

महिला पुलिस हत्या मामले में बीजेपी नेता का भांजा गिरफ्तार

murder

मुंबई। कलंबोली पुलिस हेडक्वाटर से मिसिंग हुई महिला पुलिस अधिकारी अश्विनी बिद्रे का अपहरण कर हत्या करने के संदेह में ठाणे ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने बीते रविवार को जलगाँव से एक युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक बीजेपी के पूर्व मंत्री का भांजा बताया जा रहा है। अप्रैल 2016 में अश्विनी कलंबोली से लापता हो गयी थी। इस मामले में एक वर्ष बाद शुक्रवार को नवी मुंबई पुलिस ने ठाणे ग्रामीण विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक अभय कुरुंदकर को गिरफ्तार किया था।

murder
murder

बता दें कि इसके बाद पुलिस ने जांच कर जलगांव से राजेश पाटिल उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। घटना वाले दिन तीनो का लोकेशन मीरा रोड़ मिला है ।इस दौरान अभय और राजेश के बीच बातचीत हुआ था इसके बाद ही वह मुंबई के तरफ आया। इसके साथ ही इस हत्या मामले में संदेह होने पर पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने के बाद रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। राजू भाजपा के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का भांजा बताया जा रहा है ।

Related posts

रात 3 बजे सिद्धार्थ ने मां से की थी सीने में दर्द की शिकायत, पानी पीकर ऐसे सोए सिद्धार्थ कि फिर नहीं उठे

Rani Naqvi

फिजिकल वर्कआउट के दौरान ना करें यह गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Rahul

फतेहपुर में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरी हुंकार, जानिए क्‍या है इनकी पुकार  

Shailendra Singh